9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 6 और Realme 6 Pro भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme 6, Realme 6 Pro Launch: रियलमी ने भारत में अपनी नयी रियलमी 6 सीरीज (Realme 6 series) लॉन्च कर दी है. इसके तहत रियलमी 6 (Realme 6) और रियलमी 6 प्रो (Realme 6 Pro) स्मार्टफोन लॉन्चि किये गए हैं.

Realme 6, Realme 6 Pro Launch: रियलमी ने भारत में अपनी नयी रियलमी 6 सीरीज (Realme 6 series) लॉन्च कर दी है. इसके तहत रियलमी 6 (Realme 6) और रियलमी 6 प्रो (Realme 6 Pro) स्मार्टफोन लॉन्चि किये गए हैं. दोनों फोन में 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है. इसके अलावा दोनों फोन एंड्रॉयड 10 आधारित रियलमी यूआई पर काम करते हैं.

रियलमी 6 प्रो की कीमत (Realme 6 Pro price) 16,999 रुपये रखी गई है. यह कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. वहीं, रियलमी 6 की शुरुआती कीमत (Realme 6 price) 12,999 रुपये है. यह कीमत 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. रियलमी 6 प्रो की पहली सेल (Realme 6 Pro first sale) फ्लिपकार्ट (flipkart) और रियलमी डॉट कॉम (realme.com) पर 13 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी. वहीं, रियलमी 6 की पहली सेल (Realme 6) की पहली सेल 11 मार्च को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.

Realme 6 के फीचर्स

6.5 inch full HD+ डिस्प्ले

मीडियाटेक हेलियो जी90टी प्रोसेसर

64+8+2+2 MP क्वाड कैमरा सेटअप

16 MP सेल्फी कैमरा

4300mAh की बैटरी

Comet White और Comet Blue रंगों में उपलब्ध

Realme 6 Pro के फीचर्स

6.6 inch full HD+ डिस्प्ले

डुअल पंच होल डिजाइन

16+8 MP डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप

64+12+8+2 MP रियर कैमरा सेटअप

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720 जी प्रोसेसर

4300mAh की बैटरी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें