Realme 8i और Realme 8s 5G आखिरकार भारत में लॉन्च हो गया है. दोनों फोन में कई तरह के धासू फीचर्स दिए गए है.
Realme 8 Series Price, full specifications, sale date and more | social media
Realme 8i का मुकाबला Redmi 10 Prime, Samsung Galaxy M21 2021 Edition और Poco M3 से होगा, जबकि Realme 8s 5G में Samsung Galaxy A22 5G, iQoo Z3 और Oppo A74 5G इसके प्रमुख प्रतियोगी होंगे.
Realme 8 Series Price, full specifications, sale date and more | social media
Realme 8i 4GB रैम +64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 13,999 में उपलब्ध है, जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 15,999 में आता है. वहीं Realme 8s 5G 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 17,999, जबकि इसका 8GB रैम + 128GB मॉडल रुपये में आता है.
Realme 8 | social media
Realme 8i Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 90.80 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात, 100 प्रतिशत DCI- के साथ 6.6-इंच का फुल-एचडी + (1,080x2,412 पिक्सल) डिस्प्ले है. Realme 8i के डिस्प्ले में 180Hz टच सैंपलिंग रेट है.
Realme 8i, Realme 8s 5G launch | social media
Realme 8i में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें f / 1.8 फाइव-पीस लेंस के साथ 50-मेगापिक्सेल प्राथमिक सैमसंग S5KJN1 सेंसर है. साथ ही 2-मेगापिक्सेल मोनोक्रोम पोर्ट्रेट सेंसर और 2-मेगापिक्सेल सेंसर है.
Realme 8i specification | social media
Realme 8s 5G में 5,000mAh की बैटरी है, जो 33W डार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.फोन का डाइमेंशन 162.5x74.8x8.8mm और वजन 191 ग्राम है.
Realme 8 series launch | social media