23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme C30 लॉन्च होने को तैयार, कम कीमत पर कंपनी दे रही जबरदस्त फीचर्स

Realme ने अपने बजट रेंज स्मार्टफोन C30 को लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. कंपनी इस स्मार्टफोन को 20 जुन को लॉन्च कर सकती है.

Realme C30 India Launch: Realme अपने नए बजट रेंज स्मार्टफोन 20 जून को लॉन्च करने वाली है. यह स्मार्टफोन बजट बायर्स को टारगेट करने के लिए मार्केट में उतारा जाने वाला है. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने काफी स्लिम डिजाइन देखने को मिलेगा. इस स्मार्टफोन को जल्द ही Flipkart पर सेल के लिए लिस्टेड कर देगी. यह स्मार्टफोन 20 जून 12:30 बजे से ऑनलाइन सेल के लिए तैयार हो जाएगी. इस स्मार्टफोन की ऑनलाइन लॉन्च इवेंट को आप Realme के ऑफिशियल YouTube चैनल और सोशल मीडिया साइट्स पर देख सकेंगे.

Realme C30 स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में कंपनी 6.58 इंच की फुल HD+ IPS LCD डिस्प्ले दे सकती है. इसके प्रॉसेसर पर नजर डालें तो कमपनी ने इस स्मार्टफोन में T612 ओक्टा कोर चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह परफॉरमेंस के मामले में काफी जबरदस्त स्मार्टफोन हो सकती है. इसके Antutu स्कोर पर नजर डालें तो इस स्मार्टफोन ने 1,76,932 के आसपास स्कोर किया है. यह स्मार्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android Go एडिशन के साथ लॉन्च हो सकता है. इस स्मार्टफोन में आपको 2 रैम ऑप्शन देखने को मिल सकता है। इनमें 2GB और 3GB रैम ऑप्शन शामिल है.इंटरनल स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 32GB स्टोरेज दिया जा सकता है. इसके रियर में कंपनी ने 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया है और इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. बैटरी की लिहाज से देखा जाए तो यह एक काफी तगड़ा स्मार्टफोन है. कंपनी इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दे सकती है और इसमें 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया जा सकता है.

Also Read: Realme की Bluetooth Calling फीचर वाली स्मार्टवॉच इसी महीने होगी लॉन्च, जानें पूरी डीटेल
Realme C30 प्राइस

इस स्मार्टफोन की कीमत 7,000 रुपये से लेकर 8,000 रुपये के बीच हो सकती है. इस स्मार्टफोन को आप Realme के ऑफिशियल साइट से और Flipkart से खरीद सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें