19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme Narzo 10, Narzo 10A भारत में लॉन्च: दमदार खूबियोंवाले सस्ते स्मार्टफोन

Realme Narzo Series, Realme Narzo 10a Price, Realme Narzo 10a launch, Realme Narzo 10a camera, realme narzo 10 launch, realme narzo 10 price, realme narzo 10 camera, realme smartphone, budget smartphone, affordable smartphone रियलमी (Realme) ने अपने दो स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च कर दिया है. इन फोन का भारतीय बाजार में काफी समय से इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार इन दोनों फोन पर से पर्दा उठा दिया गया है.

Realme Narzo 10 and Narzo 10a India Launch, Price, Specs: रियलमी (Realme) ने अपने दो स्मार्टफोन Narzo 10 और Narzo 10A को लॉन्च कर दिया है. इन फोन का भारतीय बाजार में काफी समय से इंतजार किया जा रहा था और आखिरकार इन दोनों फोन पर से पर्दा उठा दिया गया है.

कंपनी यह सीरीज यूथ को टारगेट करते हुए लायी है और इसके दो स्मार्टफोन्स ऑनलाइन ओनली इवेंट में लॉन्च किये गए हैं. रियलमी की ओर से लॉन्च Narzo 10 और Narzo 10A, दोनों को ही मिडरेंज और बजट सेगमेंट में उतारा गया है. दमदार बैटरी से लेकर शानदार कैमरा तक इस डिवाइस में शामिल किये गए हैं. Narzo 10A के रियर पैनल पर बड़ा रियलमी लोगो दिया गया है, वहीं Narzo 10 का रियर पैनल खास डिजाइन के साथ आता है.

Also Read: Realme Narzo, Vivo V19 सहित इन स्मार्टफोन्स पर लगा था कोरोना का ग्रहण, इस हफ्ते होंगे लॉन्च

Realme Narzo 10 के फीचर्स

6.5 इंच HD+ डिस्प्ले

वॉटरड्रॉप स्टाइल नॉच

89.8 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो

MediaTek Helio G80 चिपसेट

एंड्रॉयड 10 OS

दो रैम ऑप्शंस 3 GB और 4 GB

रियर कैमरा – 48 मेगापिक्सल क्वॉड कैमरा सेटअप

फ्रंट कैमरा – 16 मेगापिक्सल AI सपोर्ट के साथ

5000mAh बैटरी विथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट

Realme Narzo 10A के फीचर्स

6.5 इंच HD+ डिस्प्ले

मिनी-ड्रॉप फुलस्क्रीन

20:9 आस्पेक्ट रेशियो

89.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो

MediaTek Helio G70 चिपसेट, हाई ग्राफिक गेमिंग सपोर्ट

रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर

एंड्रॉयड 10 OS

स्प्लैश रेजिस्टेंट

रियर कैमरा – 12 MP ट्रिपल कैमरा

फ्रंट कैमरा – 5 मेगापिक्सल AI सपोर्ट के साथ

5000mAh बैटरी

Also Read: Coronavirus के खतरे के बीच अपने Smartphone को ऐसे करें Sanitize

Realme Narzo 10 सीरीज स्मार्टफोन्स की कीमत के बारे में बात करें, तो Realme Narzo 10 को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा और इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. Realme Narzo 10A का एक ही वेरियंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 8,499 रुपये रखी गई है. Realme Narzo 10A स्मार्टफोन को सो ब्लू और सो वाइट कलर ऑप्शंस में उतारा गया है. वहीं, Realme Narzo 10 को दैट ग्रीन, दैट वाइट कलर में खरीदा जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें