18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme की Bluetooth Calling फीचर वाली स्मार्टवॉच इसी महीने होगी लॉन्च, जानें पूरी डीटेल

Realme इसी महीने अपने Bluetooth Calling फीचर वाले स्मार्टवॉच को कर सकता है लॉन्च, यह स्मार्टवॉच 380mAh की बैटरी की साथ आएगी और सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक चलेगी.

Realme TechLife Watch R100: Realme आने वाले हफ्ते में अपने 2 प्रोडक्ट्स इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है. पहला प्रोडक्ट है Realme C30 स्मार्टफोन. इस स्मार्टफोन को कंपनी 20 जून को लॉन्च करने वाली है और उसके ठीक 3 दिन बाद Realme अपने नए ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच को भारत में करेगी लॉन्च. कंपनी ने इस स्मार्टवॉच का नाम TechLife Watch R100 रखा है. यह 23 जून को 12:30 बजे लॉन्च कर दी जाएगी. कंपनी ने फिलहाल इस स्मार्टवॉच से जुडी सभी फीचर्स का खुलासा नहीं किया है. लेकिन, इसमें क्या फीचर्स हो सकते हैं इसकी एक झलक जरूर हम आपको दे सकते हैं.

TechLife Watch R100 फीचर्स

इसके डिस्प्ले की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 1.32 इंच का TFT LCD डिस्प्ले दिया है. यह एक 360X360 रेसोलुशन वाली डिस्प्ले होने वाली है. इस स्मार्टवॉच के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, एल्युमीनियम अलॉय फ्रेम, राउंड शेप्ड डायल, 380mAh बैटरी जो कि सिंगल चार्ज में 7 दिनों की बैटरी बैकअप दे सकती है. इसके दायीं ओर कंपनी ने 2 बटन्स भी दिए हैं जो हमें काफी हद तक Watch S और Watch S Pro की याद दिलाते हैं. इस स्मार्टवॉच को पूरी तरह से केवल 2 घंटों में ही चार्ज किया जा सकेगा. इसके अन्य फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस, PPG सेंसर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर जैसे फीचर्स दे सकती है.

Also Read: Amazfit जल्द अपनी Bip 3 सीरीज को करेगी लॉन्च, फिटनेस लवर्स को आएगी काफी पसंद
TechLife Watch R100 प्राइस

इस स्मार्टवॉच को 2 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. इनमें सीमिंगली ब्लैक और क्रीम कलर शामिल है. इसके आप Realme के ऑफिशियल साइट से या फिर फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की कीमत 2500 से लेकर 3000 के बीच हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें