Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी ने फेस्टिव सीजन को देखते हुए Smart Tv की नयी रेंज पेश की है. कंपनी ने 32 इंच और 43 इंच स्क्रीन साइज वाले दो नये टीवी मॉडल्स लॉन्च कर दिये हैं. कंपनी का दावा है कि नये टीवी मॉडल्स ग्राहकों को ऑल-राउंड एक्सपीरिएंस देते हैं.
32 Inch Redmi Smart Tv और 43 Inch Redmi Android Tv के कुछ अहम खासियतों की बात करें, तो टीवी में बढ़िया साउंड एक्सपीरिएंस के लिए डॉल्बी ऑडियो का साथ मिलेगा. दोनों स्मार्ट टीवी मॉडल्स की सभी खूबियों और कीमतों के बारे में आइए जानें डीटेल से-
Also Read: Nokia के 6 नये Smart TV लॉन्च; कीमत 12,999 रुपये से शुरू
-
Redmi Tv के दोनों मॉडल्स एंड्रॉयड टीवी 11 पर काम करते हैं
-
रेडमी के दोनो टीवी मॉडल्स पैचवॉल 4 के साथ उतारे गए हैं
-
दोनों लेटेस्ट मॉडल्स में Xiaomi विविड पिक्चर इंजन का इस्तेमाल किया गया है
-
डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस वर्चुअल: एक्स सपोर्ट के साथ 20 वॉट के स्पीकर्स दिये गए हैं
-
एन्हांस्ड साउंड एक्सपीरिएंस के लिए डॉल्बी 5.1 सराउंड साउड का अनुभव भी मिलेगा
-
टीवी इन-बिल्ट क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं
-
कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5
-
टीवी में लेटेस्ट मिराकास्ट ऐप एंड्रॉयड डिवाइस से टीवी पर कंटेंट कॉस्ट करने में मदद करता है
-
दोनों टीवी के रिमोर्ट पर गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन और क्लिक म्यूट फीचर भी है.
-
नये टीवी मॉडल्स में दो एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी 2.0 पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, एथरनेट और एंटीना पोर्ट दिया गया है
-
32 inch Smart Tv एचडी डिस्प्ले के साथ और 43 inch Android Tv मॉडल फुल-एचडी स्क्रीन के साथ आता है.
-
32 इंच वाले Android Tv मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है
-
43 इंच वाले Redmi Tv मॉडल का दाम 25,999 रुपये है
-
दोनों लेटेस्ट मॉडल्स Xiaomi की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon, मी होम स्टोर्स और ऑफलाइन रिटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.
-
दोनों मॉडल्स Amazon Great Indian Festival 2021 और Diwali With Mi Sale में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे
-
फेस्टिव सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए Xiaomi 32 इंच और 43 इंच वाले टीवी मॉडल्स को स्पेशल फेस्टिव ऑफर और प्राइस के साथ उपलब्ध कराएगी.
Also Read: Funbelievable! Samsung ने लॉन्च किया सस्ता Smart TV, कीमत 12990 रुपये से शुरू