JioPhone Next स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद Mukesh Ambani की Reliance Jio अपना पहला और किफायती लैपटॉप JioBook लॉन्च कर सकती है.
| social media
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी फिलहाल जियो लॉपटॉप के परफॉर्मेंस की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है. लेकिन जियो ने फिलहाल इसे लेकर कुछ नहीं कहा है.
| social media
xda developers वेबसाइट पर जियोबुक लैपटॉप के लीक्स के अनुसार, इसमें मीडियाटेक MT8788 SoC प्रॉसेसर, 4जीबी रैम, एंड्रॉयड-11 OS मिलेगा.
| social media
जियोबुक लैपटॉप 3 वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है. रिलायंस इस लैपटॉप की कीमत मार्केट में मौजूद दूसरे ब्रांड के लैपटॉप से काफी कम रखी जा सकती है.
| social media
XDA डेवलपर्स के अनुसार, उसने आंतरिक दस्तावेजों से यह जानकारी इकट्ठा की है कि जियोबुक का डेवलपमेंट पिछले साल सितंबर की शुरुआत में शुरू हो गया है.
| social media
जियो के लैपटॉप को दो महीने पहले ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन की वेबसाइट पर भी देखा गया था. जियो का लैपटॉप एंड्रॉयड और जियो-OS पर काम करेगा.
| social media
जियोबुक लैपटॉप में जियो के सभी ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड होंगे. साथ ही, इसमें 4G LTE का भी सपोर्ट मिल सकता है. यह साल के आखिर तक बजट सेममेंट में लॉन्च हो सकता है.
| social media