Reliance Jio Cheapest Plan: रिलायंस जियो अपने किफायती रीचार्ज प्लान्स के साथ अपने कस्टमर बेस में लगातार इजाफा करता चला जा रहा है. जियो के प्लान 119 रुपये से शुरू होकर 4,199 रुपये तक जाते हैं. रिलायंस जियो के रीचार्ज प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ अनलिमिटेड डेटा, Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन और JioTV, JioCinema जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करते हैं. अगर आप रिलायंस जियो के 200 रुपये से सस्ता प्रीपेड प्लान तलाश रहे हैं, तो आइए जानें ये किन बेनिफिट्स के साथ आते हैं-
रिलायंस जियो का 119 रुपये का रीचार्ज प्लान 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में यूजर को रोजाना 1.5GB डेटा और अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 SMS, JioTV, JioCinema जैसे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन बेनिफिट मिलता है.
जियो के 149 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली 1GB डेटा मिलता है. यह पैक 20 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसका मतलब है कि पूरी वैधता के दौरान आपको 20GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में डेली 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं और अनलिमिटिड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
Also Read: JIO के ये नये प्लान्स देखे आपने? पाएं 2.5GB तक डेली डेटा के साथ ढेरों फायदे
रिलायंस जियो का यह प्रीपेड प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है. इस प्लान में यूजर्स को पूरी वैलिडिटी के लिए 2GB डेटा मिलता है. ध्यान रहे यह 2GB डेली डेटा नहीं है. इस पैक में अनलिमिटिड वॉयस कॉल की भी सुविधा है और आपको 300 एसएमएस भी मिलते हैं.
जियो के 179 रुपये के प्रीपेड प्लान में रोजाना 1GB डेटा मिलता है. यह पैक 24 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसका मतलब है कि आपको पूरी वैलिडिटी के दौरान 24GB डेटा मिलेगा. इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं.
जियो का 199 रुपये वाला रीचार्ज प्लान प्रतिदिन 1.5GB डेटा लिमिट के साथ आता है. यह 23 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. पूरे प्लान के दौरान 34.5GB डेटा मिलता है. इस प्लान में लोकल, एसटीडी और नैशनल रोमिंग के लिए अनलिमिटिड वॉयस कॉल के साथ रोजाना 100 एसएमएस मिलते हैं.
Also Read: 84 दिन चलने वाला JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज, 6GB डाटा के साथ कॉलिंग FREE