28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JioMeet App पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कैसे करें? आइए जानें…

how to use jio meet, jiomeet download, jiomeet app, jiomeet app download, Jiomeet, jio meet vs zoom, jio meet online, jio meet time limit, jio meet features, jiomeet download for laptop, jiomeet zoom, Video Conference, Tip of the Day, Latest Tip of the Day, tech news in hindi, tech news in hindi, tech news: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet लॉन्च किया है. जियो मीट ऐप गूगल प्ले-स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. जियो के इस फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिये एक साथ 100 लोग मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. JioMeet ऐप को कैसे यूज करना है, आइए जानें-

JioMeet App Launch, Know How To Start Free Video Conference: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने हाल ही में अपना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप JioMeet लॉन्च किया है.

जियो मीट ऐप गूगल प्ले-स्टोर और ऐपल के ऐप स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. जियो के इस फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप के जरिये एक साथ 100 लोग मीटिंग में शामिल हो सकते हैं. JioMeet ऐप को कैसे यूज करना है, आइए जानें-

JioMeet ऐप को गूगल प्ले-स्टोर या ऐपल के ऐप स्टोर से डाउनलोड करें. इसके बाद मोबाइल नंबर या ई-मेल आईडी के जरिए रजिस्टर्ड करें. खास बात यह है कि जियोमीट में मीटिंग को स्टार्ट करने के लिए यानी होस्ट को जियो मीट पर अकाउंट बनाने की जरूरत है. अगर कोई मीटिंग ज्वाइन करना चाहता है, तो उसे अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं है.

Also Read: JioMeet: रिलायंस जियो ने लॉन्च किया वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप, इसकी यह खूबी है औरों से अलग…

अगर आप Zoom ऐप पहले यूज कर चुके हैं, तो आपको परेशानी नहीं होगी. JioMeet के लगभग सभी फीचर्स जूम ऐप जैसे ही हैं. जियो मीट में भी आप मीटिंग शेड्यूल कर सकते हैं. जियो मीट की मीटिंग में भी कोई भी मीटिंग कोड के जरिये मीटिंग में शामिल हो सकता है.

किसी मीटिंग को ज्वाइन करने के लिए आपको Join के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इसके बाद मीटिंग आईडी और पासवर्ड डालना होगा. अगर आप खुद कोई मीटिंग शुरू करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के जरिये लॉगिन करके आप मीटिंग शुरू कर सकते हैं.

आमतौर पर वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक तय समय तक ही मीटिंग की जा सकती है, लेकिन जियो मीट पर लगातार 24 घंटे तक मीटिंग या कॉलिंग की जा सकती है. प्राइवेसी के लिए इसमें हर एक मीटिंग के लिए अलग पासवर्ड है. इसमें स्क्रीन शेयरिंग और वेटिंग रूम की भी सुविधा है.

Also Read: 2GB डेली डेटा और फ्री कॉलिंग वाले प्लान में Jio बढ़िया या Airtel?

खास बात यह है कि जियो मीट मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट के साथ आता है यानी आप किसी मीटिंग को मोबाइल से डेस्कटॉप पर स्विच कर सकते हैं. इसमें पांच डिवाइस का सपोर्ट है. इसमें ऑडियो और वीडियो म्यूट करने की भी सुविधा है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें