26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio Phone पर मिलेगा क्रिकेट से जुड़ा हर LIVE Update, साथ में इनाम जीतने का भी मौका

Reliance Jio, JioPhone, JioCricket app, IPL 2020 LIVE Score : रिलायंस जियो ने इस आईपीएल सीजन में क्रिकेट के दीवानों के लिए अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन (JioPhone) के लिए एक नया JioCricket ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिये जियोफोन यूजर्स क्रिकेट के लाइव स्कोर, मैच अपडेट्स, न्यूज और वीडियोज के मजे ले पाएंगे.

Reliance Jio, JioPhone, JioCricket app, IPL 2020 LIVE Score : रिलायंस जियो ने इस आईपीएल सीजन में क्रिकेट के दीवानों के लिए अपने 4जी फीचर फोन जियोफोन (JioPhone) के लिए एक नया JioCricket ऐप लॉन्च किया है.

इस ऐप के जरिये जियोफोन यूजर्स क्रिकेट के लाइव स्कोर, मैच अपडेट्स, न्यूज और वीडियोज के मजे ले पाएंगे. अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं, तो जियोफोन और जियोफोन 2 में इस ऐप को KaiOS ऐप स्टोर के जरिये डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा, यूजर्स इस ऐप पर वॉइस सर्च भी कर सकते हैं.

JioCricket ऐप 9 भाषाओं में उपलब्ध

Jio Phone में यह JioCricket ऐप कुल 9 भाषाओं में उपलब्ध है. ये भाषाएं हिंदी और अंग्रेजी के अलावा, बांग्ला, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु हैं. Jio Cricket Play Along गेम इस ऐप के अंदर ही मौजूद है, जो हिंदी और अंग्रेजी सपोर्ट के साथ आता है. यूजर्स इस ऐप को Jio Store से डाउनलोड कर सकते हैं.

Also Read: KBC 12 Play Along: ऐसे मिलेगा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका

मैच से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज मिलेगी

जियोक्रिकेट ऐप लाने का बड़ा मकसद जियो फोन यूजर्स को क्रिकेट से जुड़ी हर छोटी-बड़ी लाइव अपडेट से अवगत कराना है. यूजर्स इस ऐप के माध्यम से लाइव स्कोर जान सकते हैं और मैच से जुड़ी लेटेस्ट न्यूज पा सकते हैं. इसके साथ ही, ऐप विभिन्न वीडियो के साथ-साथ आगामी प्लेयर फिक्स्चर देखने जैसे विकल्प को भी लिस्ट करता है.

जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग

जियो फोन यूजर्स क्रिकेट से जुड़ी अपडेट्स के साथ-साथ ऐप के माध्यम से Jio Cricket Play Along गेम का भी हिस्सा बन सकते हैं. यही वजह है कि जियो फोन के लिए जियोक्रिकेट ऐप का लॉन्च इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टूर्नामेंट के दौरान किया गया है, जिसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होने वाला है.

जीतें 50,000 रुपये तक के रिलायंस वाउचर्स

जियोक्रिकेट ऐप में जियो क्रिकेट प्ले अलॉन्ग गेम को समर्पित एक सेक्शन दिया गया है, जिसमें यूजर्स मैच अपडेट्स का पूर्वानुमान लगा सकते हैं. डेली प्राइज में 10 हजार रुपये की कीमत का रिलायंस वाउचर, 1 साल का जियो रिचार्ज और जियोक्रिकेट प्लान शामिल है.

वीकली प्राइज में रिलायंस वाउचर के साथ टीवीएस स्पोर्ट बाइक जीतने का मौका मिलेगा. इसके अलावा, बंपर प्राइज के तहत 50 हजार रुपये की कीमत का रिलायंस वाउचर दिया जाएगा. जियोक्रिकेट ऐप के होमपेज पर यह गेम सेक्शन में मौजूद है.

Also Read: Jio Qualcomm ने कर ली 5G की सक्सेसफुल टेस्टिंग, मिली 1 Gbps की स्पीड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें