23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO ने खो दिये 93 लाख से ज्यादा यूजर्स, Airtel का यूजरबेस बढ़ा, जानें क्या कहती है TRAI की रिपोर्ट

TRAI Report | Airtel vs Jio : ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या इस साल जनवरी में मामूली रूप से घटकर 116.94 करोड़ रह गई.

Airtel vs Jio | TRAI Report: देश में टेलीकॉम सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या जनवरी 2022 में घटकर 116.9 करोड़ रह गई है. वहीं, दिसंबर 2021 में यह आंकड़ा 117.8 करोड़ था. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2021 के मुकाबले जनवरी 2022 में रिलायंस जियो के यूजर्स की संख्या में 93.22 लाख की गिरावट दर्ज की गई है. बताा दें कि यह लगातार दूसरा माह है, जब जियो की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है.

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या इस साल जनवरी में मामूली रूप से घटकर 116.94 करोड़ रह गई. नियामक ने बताया कि ऐसा मुख्य रूप से रिलायंस जियो के मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में 93.22 लाख की कमी के चलते हुआ. देश में दिसंबर 2021 में 117.84 करोड़ दूरसंचार ग्राहक थे.

Also Read: 5G को लेकर Airtel ने TRAI से की यह अपील, साल के अंत तक आयेगी सर्विस

मुंबई, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अधिकांश दूरसंचार सर्किलों में ग्राहकों की संख्या में गिरावट आयी. समीक्षाधीन अवधि में भारती एयरटेल के मोबाइल सेवा के ग्राहकों में 7.14 लाख की बढ़ोतरी हुई और यह एकमात्र बढ़त दर्ज करने वाली कंपनी रही.

ट्राई की मासिक ग्राहक रिपोर्ट में कहा गया कि जनवरी में मोबाइल सेवा खंड में रिलायंस जियो के सबसे अधिक 93.22 लाख ग्राहक घटे. देश के कुल दूरसंचार ग्राहक आधार में मोबाइल या वायरलेस खंड की हिस्सेदारी लगभग 98 प्रतिशत है.

समीक्षाधीन अवधि में मोबाइल सेवा खंड में वोडाफोन-आइडिया ने 3.89 लाख और बीएसएनएल ने 3.77 लाख ग्राहकों को खो दिया. रिलायंस जियो ने वायरलाइन खंड में सबसे अधिक बढ़त दर्ज की और 3.08 लाख नये ग्राहक जोड़े. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Airtel ने किया 5G का प्रदर्शन, कपिल देव की 175 रन की पारी का एक्सपीरिएंस कराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें