Airtel, Vodafone Idea के बाद Reliance Jio ने भी पिछले सप्ताह अपने प्रीपेड प्लान 21 प्रतिशत तक महंगे कर दिये हैं. जियो के नये प्लान 1 दिसंबर से लागू हुए हैं. नये अपडेट के बाद जियो ने अपने प्लान से OTT को हटा दिया था और अब कंपनी ने पांच नये प्रीपेड प्लान पेश किये हैं. Disney+ Hotstar के साथ जियो के प्लान बढ़ी ह़ुई कीमत के साथ वापस आये हैं. आइए जानें इनके बारे में डीटेल से-
Jio अब 601 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रहा है. यह प्लान पहले 499 रुपये का था. इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलेंगे. प्लान के साथ Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 1 साल के लिए होगा. इस प्लान में 6GB अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा.
Also Read: JIO ने उतारा 152 रुपये वाला धांसू प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स
रिलायंस जियो का यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग वाला न होकर बल्कि एक क्रिकेट पैक है. इस प्लान की कीमत पहले 549 रुपये थी. इसमें हर रोज 1.5GB डेटा मिलेगा. इसके साथ भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है.
Jio के पोर्टफोलियो में Disney+ Hotstar वाला दूसरा प्लान 799 रुपये का है. इस प्लान की कीमत पहले 666 रुपये थी. इस प्लान में प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके साथ भी अनलिमिटेड कॉलिंग, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और रोज 100 SMS मिलेंगे. इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिनों की है.
Also Read: JIO का सबसे सस्ता प्लान आया, जानें कीमत और फायदों की डीटेल
Disney+ Hotstar के एक साल के सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले तीसरे प्लान की कीमत 1,066 रुपये है. इसमें ग्राहकों को प्रतिदिन 2 जीबी डेटा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है. इस प्लान की कीमत पहले 888 रुपये थी. इस प्लान के साथ ग्राहकों को 5 जीबी एक्सट्रा डेटा भी मिलेगा.
Jio के इस प्लान की कीमत पहले 2,599 रुपये थी. इस प्लान में भी एक साल के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसके साथ ही, इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS मिलते हैं. इस प्लान में कुल 730GB डेटा और 10GB अतिरिक्त डेटा ऑफर किया जाता है.
Also Read: JIO के ये सस्ते प्लान्स आते हैं लंबी वैलिडिटी के साथ, फटाफट जान लें फायदे