-
19.1 एमबीपीएस की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ जियो की बादशाहत कायम
-
वीआई इंडिया को पछाड़ जियो बनी 4जी औसत अपलोड स्पीड में नंबर 1
-
ओकला की 5जी स्पीड टेस्ट में भी जियो, एयरटेल से कहीं आगे
Jio Tops 4G Upload & Download Speed: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने औसत 4जी डाउनलोड स्पीड के साथ अपलोड स्पीड में भी नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है. टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ट्राई द्वारा जारी सितंबर माह के आंकड़ों के मुताबिक, जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 19.1 एमबीपीएस मापी गई. वहीं अगस्त माह में जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 17.4 एमबीपीएस थी. हाल ही में ओकला ने राजधानी सहित चार शहरों की औसत 5जी स्पीड के आंकड़े जारी किये थे. जिसमें रिलायंस जियो अपनी प्रतिद्वंदी एयरटेल से कहीं आगे रही. दिल्ली में तो जियो ने 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में 600 एमबीपीएस का आंकड़ा छू लिया था.
Also Read: JIO Vs Airtel 5G Speed Test: जियो या एयरटेल, किस नेटवर्क की स्पीड ज्यादा?
आंकड़े बताते हैं कि टेलीकॉम सेक्टर की दिग्गज कंपनी वीआई (वोडाफोन-आइडिया) की 4जी डाउलनोड स्पीड लगातार घट रही है. फरवरी-2022 में 18.4 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड से गोता लगाकर यह सितंबर में 12.7 एमबीपीएस पहुंच गई है. सितंबर में एयरटेल की डाउनलोड स्पीड मामूली सुधार के साथ 14 एमबीपीएस दर्ज की गई. वीआई के खराब प्रदर्शन का फायदा एयरटेल को मिला और वह तीसरे नंबर से खिसककर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हलांकि अब भी एयरटेल अपनी प्रतिद्वंदी रिलायंस जियो से काफी पीछे है. ट्राई की डाउनलोड स्पीड टेस्ट में जियो शुरुआत से ही नंबर वन बना हुआ है.
सबसे बड़ा उलटफेर औसत 4जी अपलोड स्पीड में हुआ है. लंबे समय से नंबर वन पोजीशन पर काबिज वीआई (वोडाफोन-आइडिया) को पछाड़ कर रिलायंस जियो औसत 4जी अपलोड स्पीड में भी नंबर वन बन गई है. ट्राई के आंकड़े बताते हैं कि सितंबर में जियो को छोड़ सभी की अपलोड स्पीड में कमी देखने को मिली. जियो की औसत 4जी अपलोड स्पीड 6.4 एमबीपीएस तो वीआई की 5.9 एमबीपीएस रही. एयरटेल की स्पीड गिर कर सरकारी कंपनी बीएसएनएल के बराबर हो गई है. दोनों की औसत 4जी अपलोड स्पीड 3.4 एमबीपीएस रही.
Also Read: JIO का सस्ता रीचार्ज! 3 महीने की वैलिडिटी के साथ रोजाना मिलेगा 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.