Jio Phone Lite launch news: रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने साल 2017 में दुनिया का पहला 4जी नेटवर्क सपोर्ट वाला फीचर फोन (4G feature phone) जियो फोन (Jio Phone) लॉन्च करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था.
जियो फोन की सफलता के बाद रिलायंस जियो ने ब्लैकबेरी के क्वर्टी की-पैड (Blackberry Qwerty Keypad Phone) वाले फोन की तरह दिखने वाला जियो फोन 2 (Jio Phone 2) को लॉन्च किया था. अब खबर है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस (RIL) जियो फोन लाइट (Jio Phone Lite) की लॉन्चिंग की तैयारी में है.
रिपोर्ट्स की मानें, तो जियो फोन लाइट की कीमत (Jio Phone lite Price) 399 रुपये के आसपास हो सकती है. बताया जाता है कि जियो फोन लाइट को लेकर कंपनी काफी गंभीर है और फोन की लॉन्चिंग को लेकर तेजी से काम चल रहा है.
वहीं, कहा जा रहा है कि जियो फोन लाइट को कुछ ऑफर्स के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें ग्राहकों को डाटा और कॉलिंग की सुविधा मिलेगी.जियो फोन लाइट के फीचर्स की बात करें, तो इसकी स्पेसिफिकेशन जियो फोन जैसी होगी.
इसके साथ ही बताते चलें कि जियो फोन लाइट भी एक फीचर फोन (feature phone) ही होगा ना कि स्मार्टफोन (smartphone). वैसे, मीडिया में चल रही इन रिपोर्ट्स पर जियो की ओर से आधिकारिक बयान आना बाकी है.