13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Airtel या Reliance Jio, कौन है सबसे सस्ता, यहां जानें सबसे किफायती प्लान्स के बारे में, 11 रुपये में आपको…

Reliance Jio vs Vodafone Idea (Vi) vs Airtel : यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिनका डाटा खपत ज्यादा है तो यह खबर आपके लिए खास है. sabse sasta data plans

Reliance Jio vs Vodafone Idea (Vi) vs Airtel : यदि आप भी उन लोगों में शामिल हैं जिनका डाटा खपत ज्यादा है तो यह खबर आपके लिए खास है. जी हां… कई बार तो ऐसा वक्त भी आता है कि रोज मिलने वाला डेटा भी आपको कम पड़ जाता होगा. आइए आपको हम आज किफायती Data Plans के बारे में जानकारी दें जो 11 रुपये से शुरू होती है. आपको हम आज बताते हैं कि रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के डेटा प्लान्स में कौन आपके पॉकेट के लिए परफेक्ट है. आपको यह भी बताते हैं कि कितने रुपये खर्च करने पर कितना अतिरिक्त डेटा का लाभ आप ले सकते हैं. साथ ही कितने दिनों की वैधता प्लान्स में दी जा रही है.

Vi Data Plan: Vi 16 Plan की बात करें तो 20 रुपये से कम में यह डेटा प्लान यूजर्स को 1 जीबी डेटा देने का काम करता है. लेकिन यहां आपको यह ध्‍यान देना होगा कि इसमें सबसे कम वैधता आपको मिलता है. यहां आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि इस प्लान के साथ केवल 24 घंटों की ही वैलिडिटी आपको दी जाएगी. इसके बाद Vodafone Idea के अगले डेटा की बात करें तो इसका प्लान 48 रुपये का है और इस प्लान के साथ 3 जीबी डेटा कंपनी आपको देती है जिसकी वैधता 28 दिनों की है.

Reliance Jio 11 Plan : डाटा प्लान की लिस्ट पर नजर डालें तो सबसे किफायती और सस्ता प्लान रिलायंस जियो का 11 रुपये वाला प्लान है. इस प्लान के साथ कंपनी आपको 1GB डेटा देती है. इस Jio Data Plan की अच्छी बात यह है कि इसकी वैलिडिटी आपके मौजूदा प्लान के जितनी होती है. इसके बाद आपको 21 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं जिसमें आपको 2GB अतिरिक्त डेटा कंपनी देती है. इस प्लान की भी वैधता मौजूदा प्लान जितनी होती है. Vi data plan की तरह यह भी केवल डेटा प्लान के तहत ही आता है.

Also Read: 10 हजार के अंदर जानिये कौन सा फोन है बेस्ट, दाम कम फीचर्स ज्यादा

Airtel Data Plan: Airtel 48 Plan : अब आपको एयरटेल कंपनी के ऑफर के बारे में बताते हैं जो सबसे महंगा प्लान है. इस प्लान की कीमत 48 रुपये है. लेकिन इसमें खास बात यह है कि प्लान के अंतर्गत कंपनी आपको 3 जीबी डेटा देगी. इस प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी कंपनी आपको देगी. यहां आपको बता दें कि ये प्लान केवल डेटा के साथ आते हैं इसका मतलब इन प्लान्स के साथ आपको अलग से अतिरिक्त मैसेज कंपनी नहीं देगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें