19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio देगा भारत में सबसे सस्ता 5G सर्विस, 88,078 करोड़ रुपये में खरीदा स्पेक्ट्रम

5G Spectrum Auction इवेंट सम्पन्न हो चुका है. इस नीलामी में Reliance Jio, Bharati Airtel, Vodafone Idea और Adani Group ने हिस्सा लिया था. सात दिन लगातार चलने के बाद यह नीलामी 1 अगस्त को सम्पन्न हुई. नीलामी के दौरान Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 88,078 करोड़ की बोली लगायी.

Reliance Jo 5G: 7 दिनों तक लगातार चलने के बाद 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी सोमवार को संपन्न हुई. इस नीलामी ने Reliance Jio ने सबसे ज्यादा 88,078 करोड़ रुपयों की बोली लगायी. इवेंट्स खत्म होने के बाद Reliance Jio infocom के चेयरमैन Akash Ambani ने देश में सबसे सस्ता 5G सर्विस मुहैया कराने के बात कही. आपको बता दें बोली का कुल 58.65 प्रतिशत पैसा Reliance Jio ने लगाया है. इस नीलामी के दौरान Reliance Jio ने ससे ज्यादा 5G स्पेक्ट्रम भी खरीदा.

Airtel, VI और Adani Group ने लगाया 62,095 रुपये की बोली

5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दौरान Bharati Airtel, Vodafone Idea और Gautam Adani ने मिलकर 62,095 करोड़ रुपयों की बोली लगायी है.सरकार को इस नीलामी के दौरान कुल 1,50,173 करोड़ रुपये मिले हैं.

Also Read: 5G Spectrum नीलामी में इस कंपनी ने मारी बाजी, लगायी गयी 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोली, जानें पूरी खबर
Reliane Jio देगा सबसे सस्ता 5G

5G स्पेक्ट्रम नीलामी के बाद Aakash Ambani ने अपने बयान में बताया कि भारत में सबसे सस्ता 5G सर्विस Reliance Jio मुहैया कराएगा. Jio भारत में डिजिटल बदलाव लेन की तैयारी कर रहा है और 5G सर्विस आ जाने के बाद देश में हेल्थ, एजुकेशन, कृषि, ई-गवर्नेंस और विनिर्माण सेक्टर को पूरी तरह से बदल के रख देगा.

देश के 22 सर्किल में मिलेगा Jio 5G सर्विस

5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दौरान Reliance Jio ने देश के 22 सर्किल के लिए 700MHz के स्पेक्ट्रम खरीदा है. रिपोर्ट्स की मानें तो 700MHz फ्रीक्वेंसी 5G सर्विस के लिए सबसे बेहतरीन है.

भारत जल्द बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा इकोनॉमिक पावर

Aakash Ambani ने एक बयान में बताया की- “देश में नयी टेक्नोलॉजी को लाकर हम भारत को दुनिया का सबसे बड़ा इकोनॉमिक पावर बन सकेगा. इसी सोच ने Jio को भी जन्म दिया है. Relliance Jio के 4G रोलआउट की स्पीड, क्वांटिटी और सामाजिक प्रभाव दुनिया में बेजोड़ है. 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के बाद अब Reliance Jio 5G टेक्नोलॉजी सेक्टर में भी लीड करने की तैयारी कर रहा है.” उम्मीद की जा रही है कि 5G सर्विसेज इसी सालअक्टूबर के महीने में लॉन्च कर दी जाएगी. 5G स्पेक्ट्रम आवंटन के बाद सभी कंपनियां भारत में अपनी 5G सर्विसेज को लाने की तयारी में जुट जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें