20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Nexon से टक्कर लेने आ रही Renault Arkana, इसके लुक्स पर फिदा हो जाएंगे आप

Renault जल्द ही भारत में अपने नये SUV Arkana को लॉन्च करने वाली है. कॉम्पैक्ट SUV होने की वजह से इस कार का मुकाबला Tata की Nexon से होने वाला है. अगर आप आने वाले समय में एक नया SUV लेने का प्लान कर रहे हैं तो Renault जी इस कार को चेकआउट कर सकते हैं.

Renault Arkana: रेनो जल्द भारत में अपने नये Arkana को लॉन्च करने वाली है. कंपनी की तरफ से यह एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला Tata Nexon, Maruti Brezza और Hyundai Venue से होने वाला है. आने वाले समय अगर आप अपने लिए एक कॉम्पैक्ट SUV लेने की सोच रहे हैं तो हम आपसे Renault Arkana के भारत में आने तक का इंतजार करने की सलाह देंगे. तो चलिए Renault की Arkana से जुड़ी सभी बातें विस्तार से जानते हैं.

Renault Arkana Engine

Renault Arkana के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1.3 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा और 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा. गियरबॉक्स में आपको मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलने वाला है.

Also Read: 2022 Renault Duster: नये अवतार में आपके होश उड़ाने आ रही है नयी Mid-Sized SUV
Renault Arkana Specifications

Renault Arkana के स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो इस कार की लम्बाई 4.5 मीटर, चौड़ाई 1.8 मीटर और ऊंचाई 1.5 मीटर होने वाली है. इस कार का व्हीलबेस 2731mm है. इस कार में आपको जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिल जाएगा. बता दें कंपनी इस कार को Duster के रिप्लेसमेंट के रूप में लॉन्च कर सकती है. Renault Arkana के अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको LED हेडलैंप, LED टेललैंप, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी, मॉडर्न डैशबोर्ड और बेसिक सेफ्टी फीचर्स मिल जाएंगे.

Renault Arkana Price

Renault Arkana एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है. रिपोर्ट्स की मानें तो कमपनी इस कार को 12 लाख रुपये के शुरूआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है. इस कार को भारत में अक्टूबर 2022 में लॉन्च किया जाने वाला है और भारत में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला पहले से ही मौजूद Tata की Nexon, Maruti की Brezza और Hyundai की Venue से होने वाला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें