Highlights-
भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.
गूगल ने हैंड-कट पेपर आर्ट के साथ डूडल बनाकर देशवासियों को बधाई दी है.
इस खास आर्टवर्क को गुजरात के अहमदाबाद के आर्टिस्ट पार्थ कोथेकर ने तैयार किया है.
Google Doodle on Republic Day 2023: आज हिंदुस्तान और हम हिंदुस्तानी अपने देश का 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day 2023) मना रहे हैं. हर ओर गणतंत्र दिवस (Republic Day) की धूम है. इस अवसर पर गूगल (Google) ने भी एक विशेष प्रकार का डूडल (Doodle) तैयार किया है. आज का गूगल डूडल (Google Doodle Today) गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारतवासियों को गणतंत्र दिवस (India Republic Day 2023) की बधाई देता है (Republic Day Wishes). 26 जनवरी 1950 को, यानी आज ही के दिन भारत ने संविधान को अपनाकर स्वयं को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राज्य घोषित किया.
Happy Republic Day, India! Go behind the scenes to see how guest artist @parthkothekar creates mesmerizing and complex paper cutouts like the one in today’s #GoogleDoodle → https://t.co/uEzr2B6iaehttps://t.co/vJPvt1vghj pic.twitter.com/jKEV36c9TT
— Google Doodles (@GoogleDoodles) January 25, 2023
आज के गूगल डूडल में क्या खास है?
भारत आज अपना 74वां गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) मना रहा है. गूगल ने इस मौके पर शानदार गूगल डूडल तैयार किया है. गूगल ने अपने होमपेज पर जो डूडल लगाया है, उसमें एक हैंड-कट पेपर आर्ट दिखाई दे रहा है. इस खास आर्टवर्क को गुजरात के अहमदाबाद के आर्टिस्ट पार्थ कोथेकर ने तैयार किया है. आज के गूगल डूडल (Google Doodle) में गणतंत्र दिवस परेड के कई तत्व नजर आ रहे हैं. इनमें राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, सीआरपीएफ की मार्चिंग टुकड़ी, भारत का राष्ट्रीय पक्षी मोर आदि शामिल हैं.
India Republic Day 2023 Google Doodle
Also Read: Google की बढ़ गईं मुश्किलें, भारत के बाद अब अमेरिका में भी चलेगा मुकदमा, लेकिन यहां मामला अलग है…