23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Auto Sales Report: चिप सप्लाई में सुधार से यात्री वाहनों की रीटेल सेल जून में 40% बढ़ी

FADA के अनुसार यात्री वाहनों का पंजीकरण पिछले महीने सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 2,60,683 इकाई हो गया, जबकि जून 2021 में यह आंकड़ा 1,85,998 इकाई था.

Auto Sales Report: देश में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जून में 40 प्रतिशत बढ़ी, जिससे सेमीकंडक्टर आपूर्ति में सुधार का संकेत मिलता है. खासकर एसयूवी खंड के लिए मांग मजबूत बनी हुई है. ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने यह जानकारी दी. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अनुसार यात्री वाहनों (पीवी) का पंजीकरण पिछले महीने सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 2,60,683 इकाई हो गया, जबकि जून 2021 में यह आंकड़ा 1,85,998 इकाई था.

फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने एक बयान में कहा, यात्री वाहन खंड में मजबूत वृद्धि देखी जा रही है. आपूर्ति में वृद्धि स्पष्ट रूप से दिखाती है कि सेमीकंडक्टर उपलब्धता अब बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि चिप की कमी के कारण खासतौर से कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी खंड में प्रतीक्षा अवधि अधिक बनी हुई है.

Also Read: Best Mileage Cars In India: ये 5 कार्स देते है सबसे ज्यादा माइलेज, कीमत भी है काफी कम, देखें पूरी लिस्ट

फाडा के आंकड़ों के मुताबिक पिछले महीने दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 11,19,096 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इस अवधि में यह 9,30,825 इकाई थी. वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री में भी पिछले महीने सालाना आधार पर 89 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

मार्केट एक्सपर्ट्स की मानें, तो हाई ऑनरशिप कॉस्ट, मुद्रास्फीति का दबाव और पारंपरिक रूप से बारिश के कारण जून का महीना गाड़ियों की बिक्री के लिए कमजोर माना जाता है. न सिर्फ चारपहिया वाहन बल्कि दोपहिया वाहनों की बक्री भी जून में बढ़ी है. फाडा के मुताबिक, जून में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री 20 फीसदी बढ़ी है. जून 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री का आंकड़ा 9,30,825 था, जो एक साल बाद जून 2022 में बढ़कर 11,19,096 हो गया है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें