16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rolls Royce ने इलेक्ट्रिक कार के बाद बना डाला इलेक्ट्रिक हवाई जहाज, 623 Kmph है टॉप स्पीड

रॉल्स रॉयस के ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेन स्पिरिट ऑफ इनोवेशन ने अपने पुराने रिकॉर्ड 212 किमी प्रति घंटे को तोड़ते हुए 623 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की है.

  • 623 किमी प्रति घंटे स्पीड, पिछले हफ्ते टेस्टिंग में 212 किमी प्रति घंटे का रिकॉर्ड टूटा

  • 6,480 बैटरी लगी हैं प्लेन में, इनसे 7,500 स्मार्टफोन एक बार में चार्ज किये जा सकते हैं

  • 400 किलोवाट का मोटर, 555 बीएचपी की सुपरकार के बराबर पावर

  • 2200 प्रॉपलर रोटेशन आरपीएम, 750 वोल्ट सिस्टम वोल्टेज

Fastest Electric Plane: लग्जरी कार बनाने वाली पॉपुलर कंपनी रॉल्स रॉयस ने दावा किया है कि उसका इलेक्ट्रिक जहाज 623 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ने में सक्षम है. पिछले हफ्ते टेस्टिंग के दौरान कंपनी के ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेन स्पिरिट ऑफ इनोवेशन ने अपने पुराने रिकॉर्ड 212 किमी प्रति घंटे को तोड़ते हुए 623 किमी प्रति घंटे की रफ्तार दर्ज की है.

Also Read: Rolls-Royce ने पेश की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत और खूबियां होश उड़ानेवाली
Undefined
Rolls royce ने इलेक्ट्रिक कार के बाद बना डाला इलेक्ट्रिक हवाई जहाज, 623 kmph है टॉप स्पीड 2
400 किलोवाट इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

रॉल्स रॉयस ने इस खास उपलब्धि के बारे में बताया है कि उसका हवाई जहाज 400 किलोवाट इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का उपयोग करता है और एयरोस्पेस में यह अब तक का सबसे अधिक ऊर्जा उत्पन्न करने वाला बैटरी पैक है. सितंबर में इस जहाज ने अपनी पहली उड़ान भरी थी और 15 मिनट के लिए यूके में आसमान में चक्कर लगाया था.

हर सेकेंड 20 हजार डेटा की कंपनी कर रही है मॉनिटरिंग

रॉल्स रॉयस के एसीसीइएल (Rolls-Royce Electrical ACCEL) परियोजना प्रबंधक माथेउ पार (Matheu Parr) ने कहा कि यह विमान एक अत्याधुनिक विद्युत प्रणाली और उड़ान के लिए अब तक की सबसे शक्तिशाली बैटरी द्वारा संचालित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हम प्रति सेकेंड 20 हजार डेटा बिंदुओं की निगरानी कर रहे हैं. इसके जरिये बैटरी के वोल्टेज, तापमान और पावरट्रेन के पूरे हेल्थ को मापा जाता है.

Also Read: Rolls Royce Phantom VIII : 9.5 करोड़ की इस कार की खूबियां हैं शानदार, देखें PICS

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें