23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield के दीवानों के लिए खुशखबरी, Bullet खरीदें ऑनलाइन

royal enfield bikes, contactless service, royal enfield classic 350 price, bullet 350 price, thunderbird 350x price, royal enfield bullet : भारत में भले ही लॉकडाउन के नियमों के कुछ ढील दी गई हो, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में लोगों के बाहर निकलने पर लगी अघोषित पाबंदी को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने एक खास पहल शुरू की है, जिससे लॉकडाउन जैसे हालात में भी ग्राहक अपने पसंद की बुलेट खरीद सकते हैं.

Royal Enfield Bikes Contactless Service: भारत में भले ही लॉकडाउन के नियमों के कुछ ढील दी गई हो, लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है. ऐसे में लोगों के बाहर निकलने पर लगी अघोषित पाबंदी को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने एक खास पहल शुरू की है, जिससे लॉकडाउन जैसे हालात में भी ग्राहक अपने पसंद की बुलेट खरीद सकते हैं.

बता दें कि रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपने लगभग 90 फीसदी से ज्यादा रिटेल नेटवर्क को दोबारा खोलकर फिर से काम शुरू कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने कॉन्टैक्टलेस सर्विस शुरू की है. यही नहीं, कंपनी ने कई डिजिटल, ऑनलाइन सुविधाओं और ‘ऐट योर डोरस्टेप’ सेवाओं की भी शुरुआत की है. इसके पीछे कंपनी की मंशा ग्राहकों को अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने में आ रही अड़चनों को खत्म करना है.

Also Read: Royal Enfield Bullet Vs Jawa 42: कौन है ज्यादा दमदार? जानें…

रॉयल एनफील्ड की इन सुविधाओं का फायदा उठाकर ग्राहक अब अपनी पसंदीदा बुलेट बाइक को बिना शोरूम में गये अपने घर ला सकते हैं. इसके लिए रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर अपनी पसंदीदा मोटरसाइकल को ऑनलाइन सर्च करें, फिर होम टेस्ट राइड की सुविधा लें और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी वेबसाइट पर उपलब्ध है.

यहां मोटरसाइकिल वेरिएंट्स और कलर ऑप्शंस की गैलरी देखी जा सकती है. मोटरसाइकिल की लुक, अपील और फंक्शनालिटी बढ़ाने के लिए असली एसेसरीज चुन सकते हैं और ऑनलाइन बुक करने से पहले किटेड-अप मोटरसाइकल को देख सकते हैं.

Also Read: BS6 Royal Enfield Bullet 350 भारत में लॉन्च, इतनी बढ़ गई कीमत

इसके बाद ग्राहक अपने नजदीकी स्थानीय डीलर से संपर्क साध सकते हैं और रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ई-पेमेंट ऑप्शंस के माध्यम से कीमत चुकाने की औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं. इतना करने के बाद मोटरसाइकिल ग्राहक के घर पहुंच जाएगी.

रॉयल एनफील्ड के बाइक्स की कीमत (royal enfield bikes price) के बारे में बात करें, तो रॉयल एनफील्ड बुलेट की कीमत (royal enfield bullet price) 1.14 लाख से 1.31 लाख रुपये तक है. रॉयल एनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक क्लासिक 350 की कीमत (royal enfield classic 350 price) 1.59 लाख से लेकर 1.84 लाख तक है. रॉयल एनफील्ड के थंडरबर्ड बाइक की कीमत (royal enfield thunderbird price) 1.55 से 1.65 लाख तक है. हिमायलन की कीमत (royal enfield himalayan price) 1.90 लाख से शुरू होती है. वहीं, इंटरसेप्टर की कीमत 2.65 लाख से 2.86 लाख तक है.

Also Read: Royal Enfield को टक्कर देने आ गयी Jawa मोटरसाइकिल, कीमत 1.55 लाख से शुरू

आपको बता दें कि 250सीसी से 750सीसी के मिडसाइज मोटरसाइकिल सेगमेंट में पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवा चुकी रॉयल एनफील्ड ने कोरोना वायरस के कारण बीते 22 मार्च से 5 मई तक देश में कंपनी के ऑफिस, सुविधाएं और स्टोर्स को बंद कर दिया था.

मालूम हो कि रॉयल एनफील्ड ने योजनाबद्ध तरीके से अपने कमर्शियल और बाइक बनाने की प्रक्रिया को धीरे-धीरे दोबारा शुरू कर दिया है. भारत में रॉयल एनफील्ड के 850 से ज्यादा स्टोर्स और 425 स्टूडियो स्टोर्स बिक्री और सेवा के लिए काम कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अधिकांश स्टोर्स पूरी तरह से काम कर रहे हैं, वहीं कुछ शहरों में एक दिन के अंतराल पर सेवाएं दे रहे हैं.

Also Read: Royal Enfield ने लॉन्च की सबसे सस्ती Bullet, जानें कीमत और कैसे है दूसरी बाइक से अलग

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें