15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield बुलेट के टक्कर की Honda Hness CB350 हुई इतनी महंगी, जानिए नयी कीमत और खूबियां

Royal Enfield vs Honda Hness: Royal Enfield Bullet को टक्कर देने के लिए जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने कुछ ही महीने पहले अपनी Honda Hness CB350 बाइक लॉन्च की है. कंपनी ने इस बाइक के दामों में दूसरी बार वृद्धि की है. कंपनी ने इस रेट्रो मॉडर्न बाइक को दो वेरिएंट डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो मॉडल में लॉन्च किया था.

Royal Enfield Bullet को टक्कर देने के लिए जापान की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने कुछ ही महीने पहले अपनी Honda Hness CB350 बाइक लॉन्च की है. कंपनी ने इस बाइक के दामों में दूसरी बार वृद्धि की है. कंपनी ने इस रेट्रो मॉडर्न बाइक को दो वेरिएंट डीएलएक्स और डीएलएक्स प्रो मॉडल में लॉन्च किया था.

लॉन्च के समय इस बाइक की कीमत लगभग 1.85 और 1.90 लाख रुपये थी. कुछ महीने बाद ही कंपनी ने इस बाइक की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी थी, जिसके बाद इस बाइक की कीमत क्रमश: 1.86 लाख और 1.92 लाख रुपये हो गई थी. अब मई में फिर से कंपनी ने इस बाइक के दाम लगभग 3405 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि अब आपको H’ness CB350 डीएलएक्स 1,89,905 रुपये और डीएलएक्स प्रो वेरिएंट 1,95,905 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगी.

आपको बता दें कि भारत में Honda H’ness CB350 बाइक का सीधा मुकाबला Royal Enfield Meteor 350 जैसी दमदार बाइक से है. फीचर्स की बात करें, तो इस बाइक में आपको सेमी डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट पैनल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और हैजार्ड स्विच लगा हुआ है. इसके अलावा फुल एलईडी हैडलैंप, विंकर्स के साथ टेललैंप, क्रोम प्लेटेड एग्जॉस्ट और मिरर्स हैं. वहीं H’ness CB350 डीएलएक्स प्रो वेरिएंट में होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम और डुअल हॉर्न का फीचर मिलता है.

Also Read: Royal Enfield Bullet से भी महंगा हुआ Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऐसी क्या खूबी है इसमें?

Honda H’Ness CB350 में 350cc का 4 स्ट्रोक OHC सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा हुआ है. यह 21Ps की अधिकतम पावर और 30Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी ने इसके साथ 5 गियर, असिस्ट और स्लिपर क्लच दिया है. इसके अलावा, यह दमदार मोटरसाइकिल रियर व्हील में डिस्क ब्रेक विद डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स से लैस है.

Royal Enfield Meteor 350 की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लायंट 349cc का एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो 20.5hp की पावर और 27Nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. यह धांसू बाइक 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आयी है. मीटियॉर 350 में पहली बार रॉयल एनफील्ड ने स्मार्ट कनेक्टिविटी दी है, जिससे आप रॉयल एनफील्ड ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट और कंट्रोल कर सकते हैं. Fireball, Stellar और Supernova वेरिएंट में लॉन्च रॉयल एनफील्ड मीटियॉर 350 की शुरुआती कीमत 1,75,825 रुपये है. वहीं, इसके टॉप मॉडल की कीमत 1,90,536 रुपये है.

Also Read: Royal Enfield की यह मोटरसाइकिल 50 हजार रुपये में घर ले जाएं, 1.5 लाख से महंगी है नयी बाइक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें