21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Royal Enfield की नयी बाइक Scram 411 कितनी दमदार है? खुद देख लीजिए खूबियों की डीटेल

Royal Enfield Scram 411 Price: रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नयी मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 2.03 लाख से शुरू होकर 2.08 लाख (एक्स-शोरूम) तक है.

Royal Enfield Scram 411 Price : रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नयी मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 2.03 लाख से शुरू होकर 2.08 लाख (एक्स-शोरूम) तक है. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 411 कंपनी की Himalayan का ही किफायती वर्जन बताया जा रहा है. भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी बाइक्स के साथ होगा.

Also Read: Hero MotoCorp और Harley Davidson मिलकर ला रहे Royal Enfield के टक्कर की रेट्रो स्टाइल बाइक, पढ़ें डीटेल्स
शानदार लुक

New Scram 411 जिस पैटर्न पर बनी है, वह भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली एडवेंचर बाइक्स वाला है. इसकी डिजाइन के बारे में बात करें, तो इसमें एक राउंड हेडलैंप, फुली डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटिंग के साथ अर्गोनॉमिक डिजाइन, एलईडी टेललाइट दी गई है. इसमें नये इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है. स्क्रैम 411 को कुल सात रंगों- व्हाइट फ्लेम, ग्रैफाइट रेड, सिल्वर स्पिरिट, ग्रैफाइट ब्लू, ब्लेजिंग ब्लैक, ग्रैफाइट येलो और स्काईलाइन ब्लू में उतारा गया है.

Also Read: Royal Enfield Classic 350: गारंटी-वारंटी और लोन प्लान के साथ 72 हजार में खरीदें शानदार क्रूजर बाइक
स्क्रैम 411 के डाइमेंशंस

स्क्रैम 411 के डाइमेंशंस की बात करें, तो इसकी लंबाई 2,160 mm, चौड़ाई 840 mm है और ऊंचाई 1,165 mm लंबी है और व्हीलबेस की लंबाई 1,455 mm और सीट की ऊंचाई 795 mm है. ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm है, जबकि कर्ब वेट 185 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक 15 लीटर पकड़ सकता है. इसमें मल्टीपर्पस 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील दिये गए हैं. कंपनी ने बाइक का इंजन दमदार प्रदर्शन के हिसाब से ट्यून किया है.

Also Read: Royal Enfield Classic 350 से लेकर Himalayan तक हो गई महंगी, देखें नयी प्राइस लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें