13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Global NCAP ने जारी की 53 कारों की सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट देखकर जानें कितनी सुरक्षित है आपकी कार

Safer Cars For India: कार खरीदते समय कहीं आप उसकी सुरक्षा से तो समझौता नहीं कर लेते हैं! अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में सबसे सुरक्षित कार कौन-सी है, तो आसानी से पता लगा सकते हैं.

Safer Cars For India: पिछले कुछ वर्षों में ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कार में सेफ्टी फीचर्स पर खास तौर पर ध्यान देना शुरू किया है. यही वजह है कि आज सुरक्षा के लिहाज से कई बेहतर कार्स बाजार में हैं. अगर आप जानना चाहते हैं कि भारत में सबसे सुरक्षित कार (#SaferCarsForIndia) कौन-सी है, तो आसानी से पता कर सकते हैं.

बढ़ी है सेफ्टी कारों की डिमांड

ग्लोबल एनसीएपी (Global NCAP) ने साल 2014 में भारत की सबसे सुरक्षित कार कौन-सी है, इसको लेकर क्रैश टेस्टिंग (Crash Testing) की शुरुआत की थी. जिसके बाद से अब तक करीब 53 गाड़ियों की सेफ्टी रेटिंग जारी की गई है. Global NCAP की इस पहल से भारत में सेफ्टी कारों की डिमांड बढ़ी है. ग्राहक जागरूक हो रहे हैं और ऑटो कंपनियां भी अब सेफ्टी पर ज्यादा काम कर रही हैं. इसी का नतीजा है कि पिछले दो वर्षों में कई 5 स्टार रेटिंग वाली गाड़ियां लॉन्च हुई हैं.

Undefined
Global ncap ने जारी की 53 कारों की सेफ्टी रेटिंग, लिस्ट देखकर जानें कितनी सुरक्षित है आपकी कार 2
Also Read: 2020 Mahindra Thar सेफ्टी के मामले में हिट, Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार्स

फाइव स्टार कारों में तीन टाटा की और दो महिंद्रा की

Global NCAP की सेफ्टी रेटिंग लिस्ट को देखें तो फाइव स्टार कारों में तीन टाटा की और दो महिंद्रा की हैं. टॉप-5 की लिस्ट में नंबर-1 पर Mahindra XUV700 है, दूसरे पर Tata Punch, तीसरे पर Mahindra XUV 300, चौथे पर Tata Altroz और पांचवें पायदान पर टाटा की Nexon है.

10 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में भी टाटा का दबदबा

देश की 10 सबसे सुरक्षित कारों की लिस्ट में भी टाटा का दबदबा है. टाटा की 5 कारें टॉप-10 में शामिल हैं. इसके अलावा, Mahindra & Mahindra की 3 कारें शामिल हैं. वहीं, Honda City (4th Gen) और Toyota Urban Cruiser का भी इस लिस्ट में जगह मिली है. देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की एक भी गाड़ी को टॉप-10 की लिस्ट में जगह नहीं मिली है.

Also Read: Mahindra XUV700 सेफ्टी में भी हिट, Global NCAP क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें