16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung लाया कमाल का ऑफर, TV की खरीद पर Smartphone Free, ऐसे पाएं बेस्ट डील्स

Samsung Free Smartphone Offer: नये साल में अगर आप अपने घर नया टीवी लाना चाहते हैं तो सैमसंग आपके लिए बड़ा ऑफर लाया है. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में नये बिग टीवी डेज सेल शुरू की है. इस सेल में आप स्मार्ट टीवी के साथ 23 हजार रुपये तक का स्मार्टफोन मुफ्त पा सकते हैं.

Samsung Free Smartphone Offer: नये साल में अगर आप अपने घर नया टीवी लाना चाहते हैं तो सैमसंग आपके लिए बड़ा ऑफर लाया है. इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में नये बिग टीवी डेज सेल शुरू की है. इस सेल में आप स्मार्ट टीवी के साथ 23 हजार रुपये तक का स्मार्टफोन मुफ्त पा सकते हैं.

Samsung TV Sale ऑफलाइन खरीद पर ऑफर्स

Samsung Big TV Days Sale में कंपनी अपनी प्रीमियम स्मार्ट टीवी रेंज पर कुछ खास ऑफर्स दे रही है. ध्यान रहे कि ये ऑफर्स आपको ऑफलाइन खरीदारी करने पर मिलेंगे. इस सेल में ग्राहकों को 20 प्रतिशत कैशबैक, एक्सटेंडेड वारंटी ऑफर्स और 1,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर EMI का फायदा भी मिलेगा. बता दें कि Samsung Big TV Days सेल 31 जनवरी तक चलेगी.

लार्ज स्क्रीन TV पर मिलेगा ऑफर्स का लाभ

सैमसंग बिग टीवी डेज सेल के तहत कंपनी 55 इंच और इससे ऊपर के प्रीमियम टीवी मॉडल्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दे रही है. ग्राहक ऑफर्स का लाभ देशभर के सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर्स से ले पाएंगे. सैमसंग ने कहा है कि इस सेल के दौरान ग्राहकों को लार्ज स्क्रीन TV मॉडल्स को खरीदने पर ऑफर्स का लाभ निश्चित रूप से मिलेगा. इसके लिए ग्राहकों को 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच और 85 इंच साइज में QLED TV, क्रिस्टल 4K UHD और QLED 8K TV मॉडल्स को खरीदना होगा.

Also Read: 6GB RAM वाले इन धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत है 15 हजार से कम, Samsung से लेकर Realme तक के फोन्स इस बजट में शामिल, देखें पूरी लिस्ट

टीवी के साथ स्मार्टफोन फ्री

सैमसंग इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस सेल के दौरान 65 इंच QLED TV और 75 इंच क्रिस्टल 4K UHD TV खरीदने पर 22,999 रुपये की कीमत का Galaxy A51 स्मार्टफोन मिलेगा. वहीं, ग्राहकों को QLED TV के 55 इंच मॉडल और 65 इंच क्रिस्टल 4K UHD TV पर 18,999 रुपये की कीमत का Galaxy A31 स्मार्टफोन फ्री मिलेगा.

सैमसंग सेल में मिलेंगे ये भी ऑफर्स

सैमसंग की इस सेल में 75 इंच, 82 इंच या 85 इंच QLED TV खरीदने वाले ग्राहकों को 48,990 रुपये की वैल्यू वाला Soundbar HW-Q800T या 99,990 रुपये की वैल्यू वाला Soundbar HW-Q900T फ्री मिलेगा. कंपनी ने यह भी कहा है कि QLED TVs पर ग्राहकों को 10 ईयर नो स्क्रीन बर्न-इन वॉरंटी, 1 साल का कंप्रीहेंसिव वॉरंटी और पैनल के लिए 1 साल का एडिशनल वारंटी का लाभ मिलेगा.

Also Read: 108MP कैमरे के साथ आया Mi 10i स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें