14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया बजट सेगमेंट का यह धाकड़ स्मार्टफोन, जानें खासियत

Samsung Galaxy A11 launch: Samsung ने अपनी A सीरीज में नया स्मार्टफोन Galaxy A11 को थाईलैंड में लॉन्च किया है. इस फोन में दमदार बैटरी और लेकर पावरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. आइए जानें इसकी कीमत और खूबियों के बारे में-

Samsung Galaxy A11 launch: Samsung ने अपनी A सीरीज में नया स्मार्टफोन Galaxy A11 को थाईलैंड में लॉन्च किया है. इस फोन में दमदार बैटरी और लेकर पावरफुल प्रोसेसर का सपोर्ट दिया गया है. आइए जानें इसकी कीमत और खूबियों के बारे में-

Samsung Galaxy A11 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत स्थानीय मुद्रा के हिसाब से लगभग 12,300 रुपये रखी गई है. यह स्मार्टफोन ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.

Also Read: Samsung Galaxy A21s लॉन्च: 5000mAh बैटरी, 6GB रैम और 48MP कैमरे के साथ कितनी दमदार?

Samsung Galaxy A11 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें, तो इसमें 6.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1560 पिक्सल है. इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है.

इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस दिया गया है. साथ ही, इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Also Read: Samsung, OnePlus, Vivo, IQoo के ये स्मार्टफोन्स हो गए Rs 6000 तक सस्ते

Samsung Galaxy A11 की बैटरी के बारे में बात करें, तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 15 वॉट फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ 4,000 एमएएच की बैटरी दी है. इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: Samsung का 48 मेगापिक्सल वाला यह स्मार्टफोन हुआ 6000 रुपये सस्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें