25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 हजार रुपये वाले Samsung के इस फोन ने कैसे बजा दी iPhone की बैंड? पढ़ें पूरी खबर

Samsung के बजट स्मार्टफोन Galaxy A12 ने ऐपल आईफोन्स (Apple iPhones) को पछाड़ दिया है. यह 2021 में सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला स्मार्टफोन बन गया है.

Samsung के बजट स्मार्टफोन Galaxy A12 ने ऐपल आईफोन्स (Apple iPhones) को पछाड़ दिया है. यह 2021 में सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला स्मार्टफोन बन गया है. 2020 के अंत में लॉन्च किये गए इस डिवाइस ने 50 मिलियन+ यूनिट्स के आंकड़े के साथ सबसे ज्यादा शिप किये गए फोन की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया है. Omdia की 2021 की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A12 सबसे ज्यादा शिप किया जाने वाला फोन है.

Also Read: Russia के इस लग्जरी ब्रांड ने पेश किया 5 लाख का Samsung Galaxy S22, क्या है खास?

Samsung के 12 हजार रुपये वाले फोन को लोगों ने लिया हाथोंहाथ

रिपोर्ट की मानें, तो सैमसंग ने डिवाइस की 51.8 मिलियन यूनिट शिप की है, जबकि दूसरी सबसे अधिक शिप की गई डिवाइस Apple iPhone 12 रही. बता दें कि iPhone 12 की बिक्री मूल्य गैलेक्सी A12 की तुलना में पांच गुना अधिक है. गैलेक्सी A12 का औसत बिक्री मूल्य iPhone 12 के 851 डॉलर (लगभग 65 हजार रुपये) के मुकाबले 160 डॉलर (लगभग 12 हजार रुपये) है.

Also Read: Samsung Galaxy S22 स्मार्टफोन में आ रही स्लो होने की शिकायत, खरीदने से पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर

Redmi 9A स्मार्टफोन भी पॉपुलर

2021 में iPhone 12 की 41.7 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इसके बाद इसके लेटेस्ट वेरिएंट iPhone 13 की 34.9 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हुई. iPhone 11 33.6 मिलियन यूनिट्स की बिक्री के साथ चौथे स्थान पर है. पांचवें स्थान पर एंट्री-लेवल फोन Redmi 9A रहा. यह इस सूची में सबसे सस्ता फोन है, जिसका औसत बिक्री मूल्य 78 डॉलर (लगभग 5,923 रुपये) है. उसके बाद iPhone 12 Pro Max, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12 Pro और iPhone 13 Pro का नंबर आता है. ओमडिया के बेस्ट सेलिंग फोन की लिस्ट में 10वां फोन सैमसंग का Galaxy A02 है, जो एक एंट्री-लेवल डिवाइस है.

Also Read: 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा, 6GB रैम के साथ आया Samsung Galaxy F23 5G स्‍मार्टफोन, जानें कीमत और ऑफर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें