14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung ने बजट रेंज में लॉन्च किया ट्रिपल रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A41 Smartphone Launch: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने Galaxy A41 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है.

Samsung Galaxy A41 Smartphone Launch: इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स बनानेवाली दक्षिण कोरियाई कंपनी Samsung ने अपने Galaxy A41 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग जापान में की गई है और इसे जून से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. पिछले कुछ दिनों से इस स्मार्टफोन के लॉन्च की चर्चा थी.

इस स्मार्टफोन को कंपनी ने मिड बजट रेंज में पेश किया है और यह तीन कलर ऑप्शन्स- ब्लैक, व्हाइट और ब्लू में उपलब्ध होगा. फोन के फ्रंट पैनल में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले फीचर दिया गया है. फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर एलईडी फ्लैश लाइट के साथ दिया गया है. इस हैंडसेट की कीमत के बारे में जानकारी आनी अभी बाकी है.

Galaxy A41 स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.1 इंच का फुल एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है. इसे 4GB RAM और 64GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ पेश किया गया है. फोन Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर रन करता है. इसमें Super AMOLED स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है.

फोन वाटर और डस्ट प्रूफ है, इसमें IPX5/IPX8/IP6X रेटिंग दी गई है. फोन के कैमरे की बात करें तो इसके बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का दिया गया है. फोन में सेल्फी के लिए 25MP का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए 3,500mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 15W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type C फीचर के साथ दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें