14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung ला रहा सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन Galaxy A42 5G, यहां जानें डीटेल्स…

Samsung Galaxy A42 5G, cheapest 5g smartphone, price, camera, specifications: Samsung अपना सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसे Samsung Galaxy A42 5G नाम दिया है. कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट Life Unstoppable में Galaxy A42 5G से पर्दा उठाया. कंपनी ने इसके बारे में बताया कि यह उसका अभी तक का सबसे किफायती 5जी स्‍मार्टफोन होगा.

Samsung Galaxy A42 5G, Cheapest 5G Smartphone, Price, Specifications: Samsung अपना सबसे सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन लाने की तैयारी में है. कंपनी ने इसे Samsung Galaxy A42 5G नाम दिया है. कंपनी ने अपने वर्चुअल इवेंट Life Unstoppable में Galaxy A42 5G से पर्दा उठाया. कंपनी ने इसके बारे में बताया कि यह उसका अभी तक का सबसे किफायती 5जी स्‍मार्टफोन होगा.

Galaxy A42 5G को इस साल के आखिर तक लॉन्‍च किए जाने की उम्‍मीद है. इस फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशंस को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है. हालांकि, इसका दाम सैमसंग के मौजूदा बजट 5जी फोन Galaxy A51 5G से कम रहने की उम्‍मीद है. बता दें कि गैलेक्‍सी ए51 5जी को लगभग 36,500 रुपये में लॉन्‍च किया गया था. कंपनी इस फोन की कीमत, सारे स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा इस साल होने वाले लॉन्च इवेंट में करेगी.

Samsung Galaxy A42 5G specifications

Samsung Galaxy A42 5G स्‍मार्टफोन में 6.6-इंच सुपर एमोलेड डिस्‍प्‍ले मिलेगा. सेल्‍फी कैमरा के लिए डिस्‍प्ले में नॉच दिया गया है. तस्‍वीरों से साफ है कि फोन में स्‍क्‍वॉयर मॉड्यूल में क्‍वॉड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके नीचे फ्लैश दिया गया है. पावर और वॉल्‍यूम बटन फोन के राइट साइड में दिये गए हैं.

Also Read: Samsung Galaxy M51, Realme 7, Oppo F17 : इस महीने आ रहे ये शानदार स्‍मार्टफोन्स

Samsung Galaxy A41 का सक्‍सेसर

गैलेक्‍सी ए42 5जी स्‍मार्टफोन इस साल मार्च में लॉन्‍च हुए गैलेक्‍सी ए41 का सक्‍सेसर लगता है. सैमसंग के इन दोनों फोन की डिजाइन काफी मिलती-जुलती है. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी गैलेक्सी A42 5G में गैलेक्‍सी ए41 के मुकाबले ज्‍यादा बेहतर स्पेसिफिकेशन्‍स देगी. गैलेक्‍सी A42 5G में फुल HD+ डिस्‍प्‍ले और 5,000mAh या इससे बड़ी बैटरी दी जा सकती है. आजकल के ट्रेंड के मुताबिक, बैटरी के साथ फास्‍ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें