Samsung Galaxy M33 5G Launched in India: दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग (Samsung) ने आज यानी 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) के पहले दिन भारत में अपनी एम सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन गैलेक्सी M33 (Samsung Galaxy M33 5G) को लॉन्च कर दिया है.
सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज मिड रेंज सेगमेंट में बहुत लोकप्रिय है. यह एम सीरीज का लेटेस्ट फोन है. बताया जा रहा है कि यह मोबाइल फोन पिछले साल आये Galaxy M32 5G का अपग्रेड मॉडल है. यह स्मार्टफोन 8 अप्रैल से कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर और अमेजन इंडिया के माध्यम से ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा.
#SamsungGalaxyM335G
All new Samsung Galaxy M33 5G is available from 8th April, 12 noon with Introductory price ₹15,999* including ₹2,000 Instant discount on ICICI credit cards and EMI transactions.
Keep watching @amazonIN @SamsungIndia #GalaxyM33 #UpForItAll pic.twitter.com/LIAMBOikrC— Amazon India (@amazonIN) April 2, 2022
Galaxy M33 5G की बड़ी खूबियों की बात करें, तो इस लेटेस्ट Samsung Mobile फोन को 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट जैसे दमदार फीचर्स के साथ उतारा गया है. आइए जानें Samsung M33 5G की भारत में कीमत, सेल डेट और फोन के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से-
Galaxy M33 5G फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया गया है. प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है. एंड्रॉयड 12 पर आधारित वन यूआई 4.1 पर चलनेवाले इस हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए 5nm बेस्ड 2.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर प्रॉसेसर दिया गया है.
Samsung का यह हैंडसेट रैम प्लस ऑप्शन के साथ आया है, जो यूजर की जरूरत को समझते हुए 16 जीबी तक वर्चुअल रैम सपोर्ट ऑफर करता है. फोन 6 जीबी/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ है. फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है.
Samsung Galaxy M33 5G फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी ऑफर करती है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें, तो फोन में जीपीएस, 5G, ब्लूटूथ और वाई-फाई फीचर्स दिये गए हैं. सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है.
Also Read: iPhone 13 और Samsung Galaxy S22 को टक्कर देनेवाले OnePlus 10 Pro को ऐसे खरीदें सस्ते में
Galaxy M33 5G के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है. वहीं, 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये है. 18,999 रुपये वाला फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में और 20,499 रुपये वाला फोन का 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी कीमत पर खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy M33 5G की बिक्री 8 अप्रैल से सैमसंग इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के अलावा Amazon पर शुरू होगी. लॉन्च ऑफर के तहत Samsung M33 5G को खरीदते समय अगर आप आईसीआईसीआई बैंक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो 2000 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक भी है. इसके अलावा, लेटेस्ट Samsung Smartphone पर नाे कॉस्ट ईएमआई औरव एक्सचेंज डिस्काउंट का भी ऑफर है.
Also Read: 64MP कैमरे के साथ Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy A53 5G