Samsung Galaxy M51, Launch, Price, Specs: Samsung ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी एम31एस और गैलेक्सी एम01एस स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं. अब कंपनी के अपकमिंग हैंडसेट Samsung Galaxy M51 को सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर लिस्ट किया गया है.
खबरों के मुताबिक, गैलेक्सी एम51 भारत में अगले महीने लॉन्च होगा. अब, लेटेस्ट लीक से पता चला है कि सैमसंग गैलेक्सी एम51 में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट और 7000mAh की जंबो बैटरी हो सकती है.
कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी एम31एस को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है. अभी तक सामने आयी रिपोर्ट के मुताबिक, Galaxy M51 में चार रियर कैमरे मिलेंगे जिनमें मेन कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा.
बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को सैमसंग पहले भारत में लॉन्च कर सकती है. इसकी वजह यह है कि यहां के मार्केट में Galaxy M सीरीज के हैंडसेट्स काफी पॉपुलर हैं. ऐसे में कंपनी को निश्चित तौर पर इसका फायदा मिल सकता है.
Also Read: Samsung का धांसू ऑफर, टूटे पुराने स्मार्टफोन के बदले खरीदें नया Galaxy Note20
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैमसंग के इस फोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी. इसके अलावा, फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर मिल सकता है जिसके साथ 8 जीबी की रैम मिलेगी. फोन में एंड्रॉयड 110 मिलेगा.
Galaxy M51 की लॉन्चिंग जून में ही होने वाली थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण प्रोडक्शन नहीं हुआ है और अब फोन को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग के इस फोन की कीमत 25,000 रुपये के करीब होगी. मुमकिन है कि गैलेक्सी एम सीरीज का यह फोन सबसे महंगा फोन हो.