Samsung Galaxy Flip5, Samsung Galaxy Fold5 Pre-Booking : सैमसंग ने अपनी पांचवीं पीढ़ी की अल्ट्रा-प्रीमियम फोल्डेबल डिवाइस- गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और जेड फोल्ड5 की भारत में पेशकश के 28 घंटों के अंदर ही इनकी रिकॉर्ड एक लाख प्रीबुकिंग दर्ज की है. कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. सैमसंग ने बयान में कहा कि चौथी पीढ़ी के फोल्डेबल स्मार्टफोन (गैलेक्सी जेड फ्लिप4 और जेड फोल्ड4) की तुलना में पांचवीं पीढ़ी की डिवाइस को पहले 28 घंटों में 1.7 गुना ज्यादा प्रीबुकिंग मिली. कंपनी ने दोनों डिवाइस 26 जुलाई को पेश किये थे और उनकी प्रीबुकिंग 27 जुलाई को शुरू हुई थी. मेड इन इंडिया डिवाइस की भारत में बिक्री 18 अगस्त से शुरू होगी.
सैमसंग दक्षिण-पश्चिम एशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी जे बी पार्क ने कहा कि हाल ही में पेश गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 को भारत में उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलने से हम बहुत खुश हैं. गैलेक्सी जेड फ्लिप5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड5 की सफलता बताती है कि भारतीय ग्राहक नवाचारों के लिए कितने उत्साहित हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि हमारी नयी डिवाइस फोल्डेबल स्मार्टफोन को मुख्यधारा में लाने में मदद करेंगी और भारत में हमारी स्थिति को और मजबूत करेंगी.
Also Read: Samsung Galaxy F34 5G Vs Galaxy M34 5G, कौन सा ऑप्शन आपके लिए है बेस्ट ? यहां जानें
गैलेक्सी फोल्ड5 की कीमत 1.54 लाख से 1.85 लाख के बीच है. सैमसंग गैलेक्सी फ्लिप5 की कीमत 99,999 रुपये से 1,09,999 रुपये तक है. दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माता सैमसंग को उम्मीद है कि हाल ही में बाजार में पेश अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन मॉडल गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 और गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 से स्मार्टफोन बाजार में उसकी अग्रणी स्थिति को मजबूती मिलेगी. एक बाजार अनुसंधान फर्म के मुताबिक, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे सैमसंग रहा.
कंपनी 5जी उपकरणों के मामले में भी 24 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे रही. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स में मोबाइल अनुभव कारोबार के प्रमुख टी एम रो ने कहा, हर दिन अधिक लोग हमारे फोल्डेबल फोन को चुनते हैं क्योंकि उस तरह का अनुभव लोगों को किसी अन्य स्मार्टफोन से नहीं मिल सकता है. गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 नवीनतम उपकरण हैं जो नवीन प्रौद्योगिकी के माध्यम से हमारे ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाते हैं.
Also Read: Galaxy F34 5G: बजट क्लास में दमदार स्मार्टफोन लायी Samsung
बाजार शोध और विश्लेषण फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि फोल्डेबल स्मार्टफोन की 2023 में कुल स्मार्टफोन बाजार में लगभग 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी. इसका मतलब है कि वर्ष 2023 में भारत में 6.35 लाख से अधिक फोल्डेबल स्मार्टफोन बेचे जाएंगे, जो इस अवधि के लिए अनुमानित कुल बिक्री के 0.5 प्रतिशत से भी कम है. सैमसंग के एक अधिकारी ने कहा, यह फोल्डेबल फोन की पांचवीं पीढ़ी है.
पिछले पांच साल में हमने अपने भारतीय उपभोक्ताओं को कई नये अनुभव दिये हैं. दोनों स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन चिपसेट और आईपीएक्स8 प्रमाणन से लैस हैं. इसका मतलब है कि ये दोनों फोन पानी से सुरक्षित हैं और 1.5 मीटर गहरे पानी में आधे घंटे तक डूबे रहने के बाद भी खराब नहीं होंगे. सैमसंग के अधिकारियों ने कहा कि फोल्ड 4 की अपेक्षा फोल्ड 5 फोन 2.4 मिलीमीटर पतला और 10 ग्राम हल्का होगा. सैमसंग एस पेन भी पिछली पीढ़ी के उपकरणों की तुलना में 41 प्रतिशत पतला है.
Also Read: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग स्मार्टफोन यहां मिल रहा सबसे सस्ता