Samsung Galaxy Assured, Forever, Scheme: Samsung ने भारतीय कस्टमर्स के लिए दो नये ऑफर पेश किये हैं, जिसके तहत ग्राहक के पास लगभग आधी कीमत अदा करके प्रीमियम स्मार्टफोन Samsung Galaxy S20 को घर लाने का मौका होगा. Samsung ने Galaxy Assured ऑफर के तहत प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए बॉयबैक स्कीम पेश की है.
दूसरी स्कीम Galaxy Forever पेश की है, जिसके तहत ग्राहक अफॉर्डेबल प्राइस में प्रीमियम स्मार्टफोन खरीदने का मौका होगा. Galaxy Assured और Galaxy Forever प्लान सैमसंग के एक्सक्लूसिव स्टोर, लीडिंग रिटेल स्टोर और Samsung.com पर उपलब्ध रहेगा.
सैमसंग इंडिया के अनुसार, कस्टमर Galaxy Assured ऑफर के तहत अपने प्रीमियम स्मार्टफोन पर 70 फीसदी तक की रकम को बायबैक स्कीम के जरिये वापस हासिल कर पायेंगे. वहीं, Forever प्लान ग्राहकों को ब्रांड न्यू Galaxy S20 स्मार्टफोन की कुल कीमत के 60 फीसदी रकम पर ही स्मार्टफोन घर लाया जा सकेगा.
Also Read: Samsung Galaxy A21s लॉन्च; 48MP कैमरा, 5000mAh की दमदार बैटरी के अलावा ये खूबियां भी हैं खास
Galaxy Assured प्लान के तहत प्रीमियम स्मार्टफोन आकर्षक बाइबैक ऑफर का फायदा उठा पायेंगे. इस ऑफर के तहत Galaxy S20 Ultra, Galaxy S20+, Galaxy S20, Galaxy S10 Lite (512GB) and Galaxy Note10 Lite खरीदने का मौका है.
Galaxy Forever ऑफर के तहत ब्रांड न्यू गैलेक्सी S20 स्मार्टफोन को कुल कीमत का मात्र 60 फीसदी पेमेंट करके खरीद पायेंगे, जबकि बाकी 40 फीसदी कीमत साल के अंत में अदा करनी होगी. इसके बाद डिवाइस को रिटर्न करने का ऑप्शन भी होगा.
इसके अलावा, Galaxy Forever ऑफर में EMI सुविधा का उपयोग करके Galaxy S20 स्मार्टफोन खरीदा जा सकेगा. Galaxy Forever ऑफर के लिए सैमसंग इंडिया ने Servify और IDFC के साथ साझेदारी की है.
Galaxy Assured प्लान में तीन माह पुराने Galaxy S20 स्मार्टफोन को बायबैक स्कीम के तहत रिटर्न करके 70 फीसदी कीमत रकम वापस हासिल कर पायेंगे, जबकि 6 माह पुरानी डिवाइस पर 60 फीसदी बायबैक वैल्यू, वहीं 9 माह पुरानी डिवाइस पर 50 फीसदी और 12 माह पुरानी डिवाइस पर 40 फीसदी कीमत वापस हासिल कर पाएंगे.
Also Read: Samsung का 48 मेगापिक्सल वाला यह स्मार्टफोन हुआ 6000 रुपये सस्ता
Posted By – Rajeev Kumar