17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Galaxy Unpacked इवेंट में Samsung ने लॉन्च किये Galaxy Z Flip और Fold, Watch 6 और टैब S9 सीरीज भी आयी

Samsung Galaxy Unpacked Event - सैमसंग ने अपने पांचवें जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Galaxy Z Flip 5) और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold 5) लॉन्च करने के साथ ही टैब लाइनअप में टैब S9, टैब S9+, टैब S9 अल्ट्रा के साथ-साथ वॉच 6 सीरीज में वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक पेश किया है.

Samsung Galaxy Unpacked Event New Launches : सैमसंग ने दक्षिण कोरिया स्थित सियोल में अपने शोकेस इवेंट गैलेक्सी अनपैक्ड (Samsung Galaxy Unpacked Event) में अपने नये फ्लैगशिप प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिये हैं. इस साल के दूसरे गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में सैमसंग ने अपने पांचवें जेनरेशन के फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 5 (Galaxy Z Flip 5) और गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold 5) लॉन्च करने के साथ ही टैब लाइनअप में टैब S9, टैब S9+, टैब S9 अल्ट्रा के साथ-साथ वॉच 6 सीरीज में वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक पेश किया है. आइए जान लेते हैं इन डिवाइसेज की खूबियों के बारे में-

12GB रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ आया Samsung Galaxy Z Fold 5

Samsung Galaxy Z Fold 5 में लेटेस्ट प्रॉसेसर के साथ 7.6 इंच AMOLED इनर डिस्प्ले और 6.2 इंच की कवर स्क्रीन मिलेगी. इसमें 12 जीबी रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है. Galaxy Z Fold 5 की कीमत 1,799 डॉलर यानी लगभग 1,47,600 रुपये से शुरू होती है. यह दो वेरिएंट में आया है. पहला वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. वहीं, बाकी वेरिएंट्स में 512 जीबी स्टोरेज और 1 टीबी स्टोरेज मिलेगी. ये फोन्स क्रीम, आइसी ब्लू और फैंटम, ब्लैक कलर्स में मिलेंगे. यह हैंडसेट Samsung.com वेबसाइट के जरिये उपलब्ध होंगे. इसके प्री-ऑर्डर्स कुछ चुनिंदा बाजारों में शुरू हो गई है. इसकी सेल 11 अगस्त से शुरू होगी.

Also Read: सस्ता हुआ Samsung का यह पावरफुल स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 6000mAh बैटरी जैसे फीचर्स से लोडेड, जानें कीमत

Samsung Galaxy Z Flip 5 सारे फ्लिप फोन्स की करेगा छुट्टी

Samsung Galaxy Z Flip 5 कंपनी का लेटेस्ट फ्लिप फोन है. इसमें नया फ्लेक्स हिंज और नया चिपसेट दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रॉसेसर से लैस है. इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन समेत इको-लेदर फ्लैप दिया गया है. फोन में OneUI 5.1.1 पर आधारित एंड्रॉयड 13 दिया गया है, जो 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डायनैमिक एमोलेड 2X इनफिनिटी फ्लेक्स इनर डिस्प्ले दी गई है. एक्सटर्नल डिस्प्ले की बात करें, तो यह 3.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की प्रोटेक्शन दी गई है. इसे क्रीम, ब्लू, ग्रेफाइट, ग्रे, ग्रीन, लैवेंडर, मिंट और येलो शेड्स में उपलब्ध कराया गया है.

Samsung Watch 6 में ये बातें हैं खास

Samsung Galaxy Watch 6 और Watch 6 Classic बाजार में आयी है. इसमें Rotating Bezel मिलेंगे. Galaxy Watch6 और Galaxy Watch6 Classic में हेल्थ मॉनीटर टूल्स भी मिलते हैं. यूजर्स के हेल्थ को ध्यान में रखते हुए फिटनेस मोड्स भी जोड़े गए हैं. इसमें स्लीप मोड्स भी मिलेंगे. यह वॉच दिन के अलावा यूजर्स को नाइट्स को भी एक ही तरीके से ऑप्टिमाइज करेगी. ये यूजर्स के पर्सनल स्लीप पैटर्न, आदतों में सुधार, स्लीप-फ्रेंडली वातावरण बनाने में भी मदद करने वाली है. Samsung की नयी स्मार्ट वॉच सीरीज पूरी तरह यूजर्स की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. Watch 6 Series में वर्कआउट ट्रैकर्स भी मिलते हैं. इसमें ब्लड प्रेशर और इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम मॉनीटर भी मिलने वाला है जो हार्ट बीट की जांच करने में सक्षम होगा. इस वॉच की डिस्प्ले को पिछली सीरीज के मुकाबले 20 प्रतिशत बड़ा किया गया है. Galaxy Watch 6 में 44mm और 40mm दो ऑप्शन मिलेंगे. वहीं, Watch 6 Classic में 43mm और 47mm दो वेरिएंट्स मिलेंगे.

Also Read: Samsung Galaxy से लेकर OnePlus Nord तक, 20 हजार रुपये से सस्ते ये हैं बेस्ट 5G स्मार्टफोन्स, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें