15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया The Frame TV, फोटो फ्रेम और टेलीविजन – दोनों हैं इसमें, जानें कीमत और ऑफर्स

Samsung The Frame TV 2021 launch price offers : Samsung ने भारतीय बाजार में 'द फ्रेम टीवी 2021' (The Frame TV) लॉन्च किये हैं. सैमसंग के नये फ्रेम टीवी कई साइज में आये हैं. 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के साइज में आये सैमसंग के सबसे स्टाइलिश लाइफस्टाइल टीवी में कस्टमाइजबल बेजल्स दिये गए हैं. इसे बेहद बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे आपका आलीशान लिविंग स्पेस ज्यादा अनूठा बन जाता है.

Samsung ने भारतीय बाजार में ‘द फ्रेम टीवी 2021’ (The Frame TV) लॉन्च किये हैं. सैमसंग के नये फ्रेम टीवी कई साइज में आये हैं. 43 इंच से लेकर 65 इंच तक के साइज में आये सैमसंग के सबसे स्टाइलिश लाइफस्टाइल टीवी में कस्टमाइजबल बेजल्स दिये गए हैं. इसे बेहद बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है जिससे आपका आलीशान लिविंग स्पेस ज्यादा अनूठा बन जाता है.

सैमसंग ने ‘द फ्रेम टीवी’ में 1,400 से ज्यादा आर्ट पीसेज की प्रीलोडेड लाइब्रेरी ऑफर की है, जो टेलीविजन के इस्तेमाल न होने पर स्क्रीन पर दिखेंगी. पिछले मॉडल के मुकाबले सैमसंग के नये ‘द फ्रेम’ टेलीविजन 46 प्रतिशत पतले हैं, इससे ये दीवार पर लगे असल पिक्चर फ्रेम की तरह नजर आते हैं.

The Frame TV में आप अपने परिवार या वैकेशंस में घूमने-फिरने की तस्वीरें भी इस पर अपलोड कर सकते हैं और टीवी पर दिख सकते हैं. आप अपनी तस्वीरों को 5 अलग-अलग मैट लेआउट ऑप्शंस और 16 अलग-अलग रंगों की मदद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. कंपनी ‘द फ्रेम 2021’ पर 1 वर्ष की कॉम्प्रिहेंसिव वॉरंटी और पैनल पर 1 वर्ष की अतिरिक्त वॉरंटी दे रही है.

Also Read: Redmi के 3 सस्ते Smart TV भारत में पेश, 65 इंच तक साइज, कीमत 32,999 रुपये…

QLED तकनीक से लैस

सैमसंग की ‘द फ्रेम 2021’ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि यह क्यूलेड (QLED) तकनीक के साथ जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी भी देती है. इसमें ज्यादा कंट्रास्ट और रंगों की 100 प्रतिशत मात्रा के साथ लाजवाब पिक्चर क्वालिटी मिलती है. द फ्रेम 2021 में सैमसंग क्वांटम डॉट तकनीक, पावरफुल क्वांटम प्रॉसेसर 4K, 4K एआई अपस्केलिंग क्षमता और स्पेसफिट साउंड से लैस है, जो आपके कमरे के माहौल को जांचकर सबसे अनुकूल साउंड सेटिंग्स देती है.

The Frame TV कीमत, ऑफर्स और उपलब्धता

द फ्रेम 2021 की बिक्री 12 जून से अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप पर शुरू हो जाएगी. 12 जून से 21 जून के बीच द फ्रेम खरीदने वालों को 9,900 रुपये का बेजल मुफ्त मिलेगा. नया द फ्रेम चार स्क्रीन साइज – 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच में आएगा. द फ्रेम 2021 खरीदनेवाले एचडीएफसी डेबिट और क्रेडिट कार्ड की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक पा सकते हैं. इसे आप 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी ले सकते हैं.

Also Read: Redmi MAX TV : Xiaomi लायी 86 इंच स्क्रीन वाला धांसू Smart TV, मिलेंगे शानदार डिस्प्ले और फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें