12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Work From Home पर सत्‍या नडेला बोले- यह हमेशा के लिए ठीक नहीं, गंभीर हो सकते हैं परिणाम

Microsoft CEO Satya Nadella, Coronavirus, Work From Home, Lockdown, Permanent work from home, dangerous, mental health: माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने चेतावनी दी है कि वर्क फ्रॉम होम को स्थायी बनाने से श्रमिकों के सामाजिक संपर्क और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं. नडेला का मानना है कि वर्चुअल वीडियो कॉल इन-पर्सन मीटिंग्स की जगह नहीं ले सकती.

Microsoft CEO Satya Nadella Work From Home Coronavirus Lockdown: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से बचाव के लिए दुनियाभर में लागू लॉकडाउन (LOckdown) के बीच सरकारी और निजी क्षेत्र के लाखों-करोड़ों लोग घर में रहकर ऑफिस का काम (वर्क फ्रॉम होम / work from home) कर रहे हैं. देश-दुनिया की तमाम कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्राॅम होम की सुविधा दी है.

कई कंपनियों ने तो इसे आगे भी जारी रखने का फैसला कर लिया है. जहां फेसबुक ने अपने स्टाफ मेंबर्स को दिसंबर 2020 तक घर से काम करने की छूट दी है, वहीं हाल ही में ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने अपने कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक के लिए घर से काम करने का विकल्प दे दिया है.

Also Read: Work From Home Forever: इस कंपनी ने स्टाफ को दी जिंदगीभर घर से काम करने की छूट

इन सबके बीच माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला (Microsoft CEO Satya Nadella) अलग राय रखते हैं. नडेला ने चेतावनी दी है कि वर्क फ्रॉम होम को स्थायी बनाने से श्रमिकों के सामाजिक संपर्क और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं. नडेला का मानना है कि वर्चुअल वीडियो कॉल इन-पर्सन मीटिंग्स की जगह नहीं ले सकती.

द न्यूयॉर्क टाइम्स से खास बातचीत में सत्या नडेला कहा है कि हमेशा के लिए घर से काम करना ठीक नहीं है. नडेला के मुताबिक, ऐसा करने से कर्मचारियों के सामाजिक संपर्क और मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर परिणाम पड़ सकता है और वीडियो कॉन्फ्रेंस किसी भी कीमत पर ऑफिस की मीटिंग की जगह नहीं ले सकता.

Also Read: Work From Home: घर से कर रहे हैं काम, तो ऐसे बढ़ाएं इंटरनेट की स्पीड

नडेला ने आगे कहा, घर से काम करने के कारण कर्मचारी अपने समाज के दूर हो सकता है. उसके सामाजिक सूत्र खत्म हो सकते हैं. इसके अलावा, घर से काम करना कर्मचारियों के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर भी खतरनाक है. हम भले ही आज महामारी की वजह से हम घर से काम कर रहे हैं लेकिन हमेशा के लिए यह ठीक नहीं है.

सत्या नडेला ने आगे कहा, पिछले महीने महामारी के कारण दुनिया में बहुत कुछ बदला है. उन्होंने कहा कि जो बदलाव अगले दो साल में दिखने वाले थे, वो महज दो महीने में दिख गए. संक्रमण के कारण डिजिटल तौर पर दुनिया में काफी तेजी से बदलाव हुआ है.

Also Read: Work From Home पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, 31 जुलाई तक कर सकेंगे घर से काम

आपको बताते चलें कि कोरोना संकट की वजह से लोगों ने नयी तकनीकों पर जोर दिया है, जिससे माइक्रोसॉफ्ट सहित टेक जगत की कंपनियों को अच्छा-खासा मुनाफा भी हो रहा है. कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों के वर्क एंड लर्न फ्रॉम होम पर शिफ्ट होने की वजह से उसके क्लाउड प्लेटफॉर्म अज्योर (microsoft cloud platform azure) की ग्रोथ और कमाई तेजी से बढ़ी है. इसका फायदा कंपनी को मिला है.

Also Read: Coronavirus की वजह से कर रहे हैं Work From Home, तो आपका काम आसान बना देंगे ये ऐप्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें