WhatsApp New Security Feature: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म व्हाट्सएप का इस्तेमाल देश और दुनियाभर के अधिकतर लोग करने लगे हैं. शायद ही कोई ऐसा हो जो इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल न करता हो. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस ऐप का इस्तेमाल अब दुनियाभर के करीबन 180 देशों में किया जाने लगा है. WhatsApp का इस्तेमाल हम इस व्यस्त जीवन में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ जुड़े रहने के लिए करते हैं. WhatsApp का इस्तेमाल अब केवल मैसेजेस भेजने और रिसीव करने के लिए ही नहीं किया जा रहा है बल्कि, अब आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर फाइल्स शेयर, लोकेशन शेयर और तो और ऑडियो/वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया जाने लगा है. अगर आप इस प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल शुरूआती दौर से करते आ रहे हैं तो आपको यह जरूर पता होगा कि हमेशा से इस प्लैटफॉर्म पर आपको इतने फीचर्स नहीं दिया जाते थे. समय के साथ कंपनी ने इसमें कई बदलाव किये और नये फीचर्स को भी जोड़ा. इन नये फीचर्स की मदद से यूजर्स के इस ऐप को इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाया जा सका. हाल ही में एक खबर सामने आयी है जिससे पता चलता है कि अब कंपनी इसमें नये फीचर को जोड़ने की तैयारी में है. इस फीचर के जुड़ने के बाद अब WhatsApp का इस्तेमाल करना पहले से भी ज्यादा सिक्योर हो जाने वाला है. तो चलिए इस नये फीचर के बारे में विस्तार से जानते हैं.
WhatsApp अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए हर कुछ समय में नये फीचर्स को प्लैटफॉर्म पर जोड़ता रहता है. हाल ही में खबर आयी है कि कंपनी अपने यूजर्स के सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए प्लैटफॉर्म पर जल्द ही नए फीचर को जोड़ने की तैयारी में हैं. इस फीचर पर कंपनी ने काम करना शुरू कर दिया है और काम काफी तेजी से भी चल रहा हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक़ इंस्टेंट मैसेजिंग प्लैटफॉर्म पर अब आपको पास की (Pass Key) की सुविधा देखने को मिलने वाली है. इस सुविधा का इस्तेमाल अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए किया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फीचर को आने वाले समय में नये अपडेट के साथ यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा.
Also Read: OMG! महिलाओं को चैट के दौरान ‘दिल’ वाली इमोजी भेजने पर जाना पड़ सकता है जेल
व्हाट्सएप बीटा यूजर्स के लिए अवेलेबल लेटेस्ट अपडेट में टेस्टर्स ने देखा कि, WhatsApp के लिए यह पासकी सपोर्ट पर काम कर रहा है. केवल यहीं नहीं, सामने आयी रिपोर्ट से यह भी पाया गया कि, यह सुविधा फिलहाल डेवलपमेंट के फेज में है. पेश किये गए एक रिपोर्ट में स्क्रीनशॉट भी शेयर किये गया जिससे पता चला कि यह नया पासकी फीचर यूजर्स के लिए आखिर कैसे काम करने वाला है. आपकी जानकारी के लिए बता दें एक बार यह फीचर लॉन्च कर दिए जाने के बाद व्हाट्सएप यूजर्स को सुरक्षित रूप से साइन इन करने का एक आसान तरीका मुहैय्या कराएगा। यह पासकी यूजर्स के आइडेंटिटी को वेरीफाई करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले डिजिट्स या फिर कैरेक्टर्स का शार्ट आर्डर हैं.
अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर कपंनी इस पासकी को जोड़ने की तैयारी क्यों कर रही है तो बता दें, ये पासकी यूजर के सिक्योरिटी को बढ़ावा देगी. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि वे यूजर्स की आइडेंटिटी वेरिफाई करने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस या स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल करेंगे। सामने आयी जानकारी के अनुसार यह पिन जैसे ट्रेडिशनल तरीकों से अलग सिक्योरिटी की एक एडिशनल लेयर भी प्लैटफॉर्म पर जोड़ेगा. केवल यहीं नहीं, Google पासवर्ड मैनेजर में पासकी का सुरक्षित स्टोरेज भी अनधिकृत यूजर्स के खिलाफ मजबूत सिक्योरिटी मेथड बनाए रखते हुए सुविधाजनक पहुंच को सुनिश्चित करेगा.