23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan में दो दशक बाद शाहरुख खान ने Yezdi से किया स्टंट, 1994 में इस फिल्म में चलाई थी यह बाइक

Yezdi Adventure की सवारी करने वाले अभिनेता की पहली झलक रेड स्क्रीन पर बाइक पर अभिनेता की तस्वीर के साथ साझा की गई थी, जहां बाइक और शाहरुख को काले रंग में रंगा गया था. तस्वीर में अभिनेता को सिगरेट पीते हुए और एडवेंचर मोटरसाइकिल के हैंडलबार पर हाथ रखकर बाइक पर खड़ा दिखाया गया है.

रांची : बॉलीवुड के बादशाह और किंग खान से विख्यात शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘जवान‘ ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. उनकी यह फिल्म न केवल पॉपुलर हुई है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड भी तोड़ रही है और अन्य कई मामलों में भी पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ रही है. इस फिल्म में शाहरुख खान करीब दो दशक बाद Yezdi मोटरसाइकिल पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. Yezdi मोटरसाइकिल उनके लिए बेहद खास है. बताया जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख खान दो दशक बाद बड़े पर्दे पर Yezdi मोटरसाइकिल चलाते नजर आ रहे हैं. हालांकि, शाहरुख खान ने इस फिल्म में न केवल इस मोटरसाइकिल पर ही सवारी की है, कई रोल्स रॉयस कलनिन चलाते भी नजर आए हैं. भारत के कार बाजार में इस कार की ऑनरोड प्राइस 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है.

1994 में फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में चलाई थी Yezdi मोटरसाइकिल

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान इससे पहले साल 1994 में फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में Yezdi मोटरसाइकिल की सवारी करते नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने भी काम किया था. अब जबकि साल 2023 में शाहरुख खान ने फिल्म जवान में मुख्य नायक की भूमिका निभाई है, तो उन्होंने इस फिल्म में Yezdi Adventure चलाते नजर आ रहे हैं.

जवान की कई सीन में दिखाई देती है Yezdi Adventure मोटरसाइकिल

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, Yezdi Adventure की सवारी करने वाले अभिनेता की पहली झलक रेड स्क्रीन पर बाइक पर अभिनेता की तस्वीर के साथ साझा की गई थी, जहां बाइक और शाहरुख को काले रंग में रंगा गया था. तस्वीर में अभिनेता को सिगरेट पीते हुए और एडवेंचर मोटरसाइकिल के हैंडलबार पर हाथ रखकर बाइक पर खड़ा दिखाया गया है. फिल्म के एक दूसरे शॉट में अभिनेता को एक सफेद ट्रक के करीब बाइक चलाते हुए दिखाया गया है. ये तस्वीर शाहरुख खान की पहली बार Yezdi बाइक के साथ दिखाई गई है. फिल्म में कई सीन हैं, जहां अभिनेता और फिल्म के दूसरे स्टार भी बाइक चलाते नजर आए. मेन सीन में से एक जो Yezdi Adventure मोटरसाइकिल के 5 बाइक का एक काफिला दिखाता है, जिसमें से एक साइडकार से भी जुड़ा हुआ है.

Also Read: Explainer: अमिताभ बच्चन से लेकर MS धोनी तक इन 8 हस्तियों के पास है विंटेज कार, पढ़ें रिपोर्ट

भारत में Yezdi Adventure की कीमत और इंजन

आपको बता दें कि भारत के एक्स-शोरूम में Yezdi Adventure मोटरसाइकिल की कीमत करीब 2.19 लाख से शुरू होती है. यह एक टूरर मोटरसाइकिल है. इसमें स्क्रैम्बलर और रोडस्टर जैसे मॉडल भी शामिल हैं. बाइक 334 सीसी लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से पावर लेती है, जो 29.8 बीएचपी और 29.8 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक का वजन 198 किलोग्राम (कर्ब) है और सीट की ऊंचाई 815 मिमी है. Yezdi Adventure में 41 मिमी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस 320 मिमी फ्रंट और डुअल-चैनल एबीएस के साथ 240 मिमी रियर डिस्क से आती है. टूरर में 21-इंच फ्रंट और 17-इंच स्पोक व्हील सेटअप का इस्तेमाल किया गया है.

Also Read: Jawan : शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म को फॉलो कर रही Police, देखें मैसेज वर्ना बदल जाएगा हुलिया

शाहरुख खान का Yezdi मोटरसाइकिल से है पुराना प्रेम

दिलचस्प बात यह है कि Yezdi मोटरसाइकिल के साथ शाहरुख खान की यह पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी नहीं है. इस मोटरसाइकिल प्रति उनका प्रेम पुराना है. अभिनेता को इससे पहले 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ में Yezdi की सवारी करते हुए देखा गया था. शाहरुख खान द्वारा अभिनीत ‘जवान’ फिल्म इससे पहले की बेहद सफल ‘पठान’ के बाद इस साल अभिनेता का दूसरा प्रोजेक्ट है. यह फिल्म दुनिया भर में 7 सितंबर, 2023 को रिलीज हुई है और इसमें अभिनेता नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण ने भूमिका निभाई है. इसमें अन्य लोगों के अलावा सान्या मल्होत्रा ​​और प्रियामणि भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगी. फिल्म का निर्देशन एटली ने किया है.

जवान में रोल्स रॉयस कलनिन भी चलाते नजर आ रहे शाहरुख खान

बताते चलें कि बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ में शाहरुख खान रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बेज पर नजर आ रहे हैं. शाहरुख के कार कलेक्शन में करोड़ों रुपये के मॉडल्स शामिल हैं. इन्हीं मॉडलों में रोल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक बेज भी शामिल है. फिल्म ‘पठान’ की कामयाबी के बाद बॉलीवुड के बादशाह ने इस कार को खरीदी थी. उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये की ऑन-रोड कीमत पर इस कार को खरीदी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें