12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTO : ‘जवान’ में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें

ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज को भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च किया था. उस समय एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 8.20 करोड़ रुपये तय की गई थी. इससे पहले रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज से पर्दा वर्ष 2016 जिनेवा मोटर शो में उठाया गया था.

नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म से दो दिनों के दौरान करोड़ों कमाई हो रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस फिल्म में शाहरुख खान जिस गाड़ी पर खास अंदाज में नजर आ रहे हैं, क्या आप उसका नाम जानते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं, तो हम आपको बता देते हैं कि फिल्म जवान में शाहरुख खान रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बेज पर नजर आ रहे हैं. शाहरुख के कार कलेक्शन में करोड़ों रुपये के मॉडल्स शामिल हैं. इन्हीं मॉडलों में रोल्स रॉयस कुलिनन ब्लैक बेज भी शामिल है. फिल्म ‘पठान’ की कामयाबी के बाद बॉलीवुड के बादशाह ने इस कार को खरीदी थी. उन्होंने करीब 10 करोड़ रुपये की ऑन-रोड कीमत पर इस कार को खरीदी. आइए, इस कार को लेकर जानते हैं 10 बड़ी बातें…

1. भारत में कब हुई लॉन्च
Undefined
Photo : 'जवान' में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें 8

ब्रिटेन की कार बनाने वाली कंपनी रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज को भारत में जनवरी 2020 में लॉन्च किया था. उस समय एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 8.20 करोड़ रुपये तय की गई थी. इससे पहले रोल्स रॉयस कलिनन ब्लैक बैज से पर्दा वर्ष 2016 जिनेवा मोटर शो में उठाया गया था.

2. रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज : डिजाइन
Undefined
Photo : 'जवान' में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें 9

हमेशा से ही कलिनन का डिजाइन काफी दमदार और आकर्षक रहा है और जब बात ब्लैक बैज की आती है, तो इसमें रोल्स रॉयस की सर्वोच्च क्वालिटी की प्रोडक्शन सीरीज इंजीनियरिंग की झलक दिखाई देती है. इस एसयूवी के इस वर्जन में ब्लैक कलर की फिनिशिंग वाली पैंथियॉन ग्रिल दी गई है. इसके अलावा इसमें 22 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जो कि खासतौर पर कलिनन के ब्लैक बैज एडिशन में ही मिलते हैं.

3. रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज : टेक्निकल कार्बन फायबर डैशबोर्ड
Undefined
Photo : 'जवान' में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें 10

कलिनन ब्लैक बैज के इंटीरियर में डेशबोर्ड पर 3 डायमेंशनल कार्बन टेक फायबर की फिनिशिंग दी गई है. इसमें 3डी इफेक्ट नजर आता है। ये चीज भी खासतौर पर कलिनन के ब्लैक बैज एडिशन के लिए ही दी गई है.

4. रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज : सीट
Undefined
Photo : 'जवान' में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें 11

इसके बैक में काफी अच्छा कंफर्ट देने वाला लाउंज सीट एक्सपीरियंस मिलता है और दोनों पैसेंजर्स के लिए इसमें 2 हाई डेफिनेशन 12 इंच की स्क्रीन्स और शैंपेन रखने के लिए फोल्ड आउट आर्मरेस्ट दिए गए हैं. इसके अलावा पैसेंजर अलग से भी अपनी सीट को कॉन्फिग्रेट कर सकता है और मसाज भी ले सकता है. रोल्स रॉयस की इस एसयूवी में 1,344 फाइबर ऑप्टिक लाइट्स के साथ ब्लैक लैदर में सिग्नेचर स्टारलाइट हेडलाइनर भी दिया गया है.

5. रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज : व्हील स्टीयरिंग और सस्पेंशन
Undefined
Photo : 'जवान' में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें 12

‘स्टैंडर्ड‘ एसयूवी से इसे अलग बनाने के लिए इसके प्लेटफॉर्म को दोबारा से डिजाइन किया गया है और इसमें 4 व्हील स्टीयरिंग और ऑल व्हील ड्राइवट्रेन दिया गया है. साथ ही इसके सस्पेंशन कंपोनेंट्स और सेटिंग्स को भी बदला गया है. रोल्स रॉयस ने रेज्ड ब्रेकिंग बाइट पॉइन्ट के साथ इसके ब्रेक्स पर भी काम किया है और इसके ब्रेक डिस्क वेंटिलेशन को भी दोबारा से डिजाइन किया गया है.

6. रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज : इंजन
Undefined
Photo : 'जवान' में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें 13

कलिनन ब्लैक बैज में नए एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ अपरेटेड 6.75 लीटर का ट्विन टर्बो वी12 इंजन दिया गया है. ये इंजन 600 पीएस की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जो कि स्टैंडर्ड कलिनन से 29 पीएस ज्यादा पावरफुल है और 50 एनएम का ज्यादा टॉर्क जेनरेट करात है. इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, जिसे खासतौर पर ब्लैक बैज वर्जन के लिए ही ट्यून किया गया है.

7. रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज : प्राइस
Undefined
Photo : 'जवान' में 10 करोड़ की रोल्स रॉयस कलिनन पर नजर आए शाहरुख खान, जानें इसकी 7 बड़ी बातें 14

रोल्स-रॉयस ने कलिनन ब्लैक बैज दुनिया की सबसे लग्जरी कारों में से एक है. भारत के एक्स-शोरूम में ऑन-रोड इसकी कीमत 10 करोड़ रुपये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें