25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TikTok Video App: चीन के नये कानून का असर, हांगकांग में टिक टॉक बंद करेगा अपना ऑपरेशन

tiktok, hong kong, china, chinese apps ban, tiktok video app, short video app, security law: फेसबुक, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, गूगल और ट्विटर के बाद छोटे वीडियो वाले ऐप टिकटॉक ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को कहा कि वह भी हांगकांग में अपनी सेवाएं फिलहाल बंद करने जा रहा है. यह विवादास्पद कानून पिछले सप्ताह हांगकांग में लागू किया गया था.

TikTok Ban, Hong Kong, China: फेसबुक, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम, गूगल और ट्विटर के बाद छोटे वीडियो वाले ऐप टिकटॉक ने भी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पर सवाल उठाते हुए मंगलवार को कहा कि वह भी हांगकांग में अपनी सेवाएं फिलहाल बंद करने जा रहा है.

यह विवादास्पद कानून पिछले सप्ताह हांगकांग में लागू किया गया था. फेसबुक, व्हाट्सऐप और टेलीग्राम ने पहले ही कह दिया था कि वे उपयोगकर्ता डेटा के कानून प्रवर्तन एजेंसियों से अनुरोध को स्वीकार नहीं करेंगे.

सोशल मीडिया कंपनियों का कहना है कि वे सुरक्षा कानून के निहितार्थों का आकलन कर रही हैं, जिसके तहत उन चीजों को प्रतिबंधित किया गया है, जिसे बीजिंग अलगाववादी, विध्वंसक या आतंकवादी गतिविधियों या शहर के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के रूप में देखता है.

Also Read: Instagram भारत में ला रहा TikTok जैसा शॉर्ट वीडियो फीचर Reels, टेस्टिंग शुरू लॉन्चिंग जल्द

टिकटॉक ने एक बयान में कहा कि हालिया गतिविधियों को देखते हुए उसने अपनी सेवाएं रोकने का निर्णय किया है. हांगकांग में इस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत पुलिस को व्यापक अधिकार प्राप्त हैं, जिसके तहत उन्हें बिना वारंट के तलाशी लेने, संदिग्धों को शहर छोड़ने से रोकने और संचार बाधित करने समेत तमाम अन्य कार्रवाई करने की अनुमति होगी.

Posted By – Rajeev kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें