14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Skoda Kushaq Monte Carlo; स्वेटर के बाद अब मॉन्टे कार्लो की कार भी आ गई, जानें क्या है नया अपडेट

Skoda दुनिया भर में अपने प्रीमियम क्वालिटी कार्स के लिए जानी जाती है और वहीं दूसरी तरफ Monte Carlo एक प्रीमियम क्लोथिंग ब्रांड है.

Skoda and Monte Carlo: Skoda मोटर्स एक प्रीमियम कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है और दूसरी तरफ Monte Carlo एक प्रीमियम क्लोथिंग ब्रांड. ये खासकर के अपने जैकेट्स और स्वेटर्स के लिए जाने जाते हैं. आज इस स्टोरी के माध्यम से हम आपको Skoda के Kushaq Monte Carlo एडिशन के बारे में बताने वाले हैं. Skoda की Kushaq SUV सेगमेंट की कार है. Skoda कंपनी की शुरुआत 1925 में की गयी थी. इनकी गाड़ियां 100 से ज्यादा देशों में बेची जाती है. तो चलिए Skoda Kushaq से जुड़ी सभी बातें डीटेल से जानते हैं.

Skoda Kushaq Engine

Skoda Kushaq की Monte Carlo एडिशन इसकी टॉप ऑफ दी लाइन वेरिएंट है. इस कार में कंपनी ने 4 इंजन ऑप्शन दिए हैं. इनमें 1.0L TSI इंजन और 1.5L TSI इंजन शामिल है. इन दोनों ही इंजन में ऑटोमैटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है.

Skoda Kushaq स्पेसिफिकेशन

Skoda Kushaq एक 5 सीटर SUV है, जो इसके ट्रांसमिशन और ईंधन प्रकार के आधार पर 17.88 KMPL का माइलेज देती है. Kushaq का 3 सिलेंडर 999cc 1.0L TSI पेट्रोल इंजन 115 पीएस पावर और 178nm टॉर्क जेनरेट कर सकता है. इसमें कार में 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है.

Skoda Kushaq सेफ्टी फीचर्स

यह कार ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), ASR / ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग रियर-व्यू मिरर, सेंट्रल लॉकिंग, EBA (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक असिस्ट), EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ESP (इलेक्ट्रॉनिक), ISOFIX (चाइल्ड-सीट माउंट) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Skoda Kushaq कम्फर्ट

कम्फर्ट के नजरिए से, Kushaq में एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एडजस्टेबल स्टीयरिंग, कूलिंग ग्लोव बॉक्स , डिस्टेंस टू एम्प्टी डिस्प्ले, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कीलेस एंट्री, मल्टीफ़ंक्शन डिस्प्ले, मल्टीफ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल ओडोमीटर, पावर्ड सीट्स, पावर स्टीयरिंग, रियर एमरेस्ट, एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल स्पीडोमीटर और टैकोमीटर जैसी फीचर्स दी गयी है.

Skoda Kushaq कीमत

Kushaq की भारत में 11.29 लाख से शुरू होती है और वहीं इसके टॉप मॉडल के लिए आपको 19.49 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे

Monte Carlo से जुडी कुछ खास बातें

Monte Carlo एक फैशन लिमिटेड कंपनी है. Monte Carlo के पास कपड़ों की ढेर सारी वैरायटी देखने को मिल जाती है. Monte Carlo को इसके प्रीमियम क्वालिटी कपड़ों के लिए जाना जाता है. इस कंपनी के शुरुआत पंजाब के लुधियाना से की गयी है. इस कंपनी को 1984 में शुरू किया गया था. जलंधर में इसके 2 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स मौजूद हैं. और इसमें 1,450 से ज्यादा लोग काम करते हैं. वर्ष 2006 में Monte Carlo 23 स्टोर थे , 2009 में 100वां स्टोर नई दिल्ली में खोला गया था. मार्च 2014 तक भारत में 191 Monte Carlo के 200 विशिष्ट ब्रांड आउटलेट थे और दो दुबई और काठमांडू में हैं. पूरे भारत में Monte Carlo के 1,300 से अधिक मल्टी ब्रांड आउटलेट हैं. Monte Carlo को सुपरब्रांड का दर्जा दिया गया है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें