28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Social Media Day 2021: सबसे पहला सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म कौन था? जवाब फेसबुक नहीं है

Social Media Day, History, Significance: आज सोशल मीडिया डे है. आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ाव रखता है. छोटे से लेकर बड़े तक की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है सोशल मीडिया. सोशल मीडिया ने एक दूसरे से जुड़ने का तरीका बदल दिया है. हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे मनाया जाता है. इस मौके पर हम सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आप शायद ही जानते हों-

Audio Book

ऑडियो सुनें

Social Media Day, History, Significance: आज सोशल मीडिया डे है. आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया से जुड़ाव रखता है. छोटे से लेकर बड़े तक की जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है सोशल मीडिया. सोशल मीडिया ने एक दूसरे से जुड़ने का तरीका बदल दिया है. हर साल 30 जून को सोशल मीडिया डे मनाया जाता है. इस मौके पर हम सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं, जिन्हें आप शायद ही जानते हों-

सोशल मीडिया डे की शुरुआत (social media day history and significance)

सोशल मीडिया नेटवर्क का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप चाहे दुनिया के किसी भी कोने में हों, इसके जरिये एक दूसरे से संपर्क साध सकते हैं. इसके जरिये न केवल कम्यूनिकेशन में क्रांति आयी है, बल्कि बिजनेस और ऐड वर्ल्ड में भी जबरदस्त क्रांति आयी है. यही नहीं, सूचनाओं के आदान-प्रदान में भी तेजी आयी है. सोशल मीडिया की इसी अहमियत को देखते हुए 30 जून 2010 को वर्ल्ड सोशल मीडिया डे की शुरुआत हुई.

सोशल मीडिया डे : दिलचस्प फैक्ट्स

  • पहला प्रमुख सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म सिक्स डिग्रीज (Sixdegrees) था, जिसे न्यूयॉर्क में 1997 में लॉन्च किया गया था. एक समय इसके 35 लाख यूजर्स और सौ से ज्यादा कर्मचारी थे.

  • इसके फाउंडर Andrew Weinreich थे. यह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूजर्स को अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को जोड़ने का मौका देता था. बुलेटिन बोर्ड, स्कूल एफिलिएशन और प्रोफाइल मजेदार फीचर्स हुआ करते थे.

  • सिक्स डिग्रीज के बाद 2002 में फ्रेंडस्टर (Friendster) लॉन्च किया गया. इसी साल लिंक्डइन (LinkedIn) भी आया और फिर 2003 में माइस्पेस (MySpace) आया. साल 2004 में हाइ5 (Hi5) आया.

  • इसके बाद साल 2004 में फेसबुक (Facebook) के लॉन्च ने हमारे जीवन को बदल दिया और फिलहाल इसके दो अरब 85 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. आज फेसबुक, व्हाट्सऐप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म हैं.

  • ट्विटर की बात करें, तो हर दिन लगभग 500 मिलियन ट्वीट किये जाते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि हर सेकेंड में 6,000 ट्वीट किये जाते हैं.

  • यूट्यूब पर हर मिनट 300 से भी ज्यादा वीडियो कंटेंट अपलोड किये जाते हैं. औसतन हर व्यक्ति 40 मिनट यूट्यूब देखता है.

Also Read: WhatsApp पर अगर सबको नहीं दिखानी हो अपनी DP, तो ऐसे करें Hide
भारत में सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स

  • लोग हर दिन सोशल मीडिया पर लगभग 3 घंटे बिताते हैं.

  • सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर हर दिन 5 नये यूजर्स जुड़ते हैं.

  • भारत में सबसे ज्यादा, 33 करोड़ फेसबुक यूजर्स हैं.

  • फेसबुक पर हर दिन लोग करीब 35 मिनट बिताते हैं.

  • फेसबुक के सबसे फेमस सेलिब्रिटी क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं, जिनके 122.28 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

  • फेसबुक पर 60 मिलियन बिजनेस पेज हैं और इस पर 27 करोड़ फर्जी अकाउंट भी मौजूद हैं.

  • फेसबुक प्लैटफॉर्म पर रोजाना औसतन 8 बिलियन वीडियो 500 मिलियन यूजर्स देखते हैं.

Also Read: Undo Tweet फीचर के साथ आया Twitter Blue, लेकिन इसके लिए आपको चुकाने होंगे पैसे, जानें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel