Sony Honda Electric Car Afeela: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा और टेक्नोलॉजी सेक्टर की बड़ी कंपनी सोनी, पिछले कुछ समय से साथ मिलकर इलेक्ट्रिक कार पर काम कर रही हैं. अब होंडा और सोनी के ज्वाइंट वेंचर ने अपनी कार पेश कर दी है. होंडा-सोनी के ज्वाइंट वेंटर ने लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2023 में एक नये इलेक्ट्रिक वाहन (EV) ‘अफीला’ (Afeela) का प्रोटोटाइप उतारा है.
सोनी-होंडा की नयी कार 2026 में सबसे पहले अमेरिका में बेची जाएगी. द वर्ज की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2025 में इस कार का प्री-ऑर्डर शुरू होगा. सोनी होंडा मोबिलिटी के CEO यासुहिदे मिजुनो के मुताबिक, वर्चुअल रियलिटी (VR), आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) से लैस है. ये सारे फीचर मिलकर इसे नेक्स्ट लेवल की कार बनाते हैं.
Also Read: Kia EV6 Vs Hyundai Ioniq 5 : कीमत, फीचर्स, बैटरी और रेंज में कौन है बेहतर, यहां जानें
सोनी और होंडा की यह कार लेवल 3 ऑटोमेटेड ड्राइविंग फीचर से लैस होगी. लेवल 3 ऑटोनॉमी का मतलब है कि कार को ट्रैफिक जाम की स्थिति में ऑटोनॉमी मोड में चलाया जा सकेगा. जब सिस्टम ह्यूमन ड्राइवर के लिए संकेत देगा, तब इसे ह्यूमन ड्राइवर को चलाना होगा. यह कार फीचर्स के मामले में ऑटो सेक्टर अभी मौजूद कारों से काफी आगे है. सोनी-होंडा की अफीला कार क्वालकॉम (Qualcomm) और उसके डिजिटल चिप (SoC) पर तैयार की गई है.
इस फ्यूचरिस्टिक कार में तराशे हुए फ्रंट लुक के साथ नया डैशबोर्ड, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ग्रे इंटीरियर और डुअल-स्क्रीन सेटअप, डे टाइम रनिंग लाइट (DRL), शार्प लाइन के साथ हिडेन LED टेललाइट के साथ आकर्षक फ्रंट बंपर मिलेगा. इस फ्यूचर कार में इस फ्यूचरिस्टिक कार में अडवांस्ड सॉफ्टवेयर सिस्टम के साथ, क्लाउड बेस्ड सब्सक्रिप्शन सुविधाओं को बेहतर करने के लिए ADAS लेवल-3 टेक्नोलॉजी भी मिल सकती है.
सोनी होंडा मोबिलिटी की अफीला इलेक्ट्रिक कार के पावर पैक और रेंज के बारे में अनुमान है कि यह कार सिंगल चार्ज में 600 km तक की रेंज देने में सक्षम होगी. अफीला इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में बात करें, तो कंपनी इसमें जिस तरह के फीचर्स ऑफर कर रही है, उन्हें ध्यान में रखते हुए एक अनुमान के मुताबिक, अफीला ईवी कार की कीमत 30 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है.
Also Read: EV In India: इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में दिल्ली आगे, अगले साल तक कुल गाड़ियों में 25% होंगी ईवी