22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Online Games: गेमर्स की मौज, भारत में आज सस्ता हुआ PlayStation 5, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

Online Games PlayStation 5 Discount Offer: जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, PlayStation 5 पर दी जाने वाली यह छूट लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है. यह सेल आज से लेकर 7 अगस्त तक चलने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह डिस्काउंट ऑफर सीधे ब्रैंड की तरफ से दी जा रही है.

PlayStation 5 Discount Offer: अगर आप वीडियो गेम लवर हैं तो आपने सोनी के प्ले स्टेशन के बारे में तो जरूर ही सुना होगा. यह एक ऐसा गैजेट है इसे खास तौर पर गेमर्स के लिए ही डिजाइन किया गया या फिर बनाया गया है. अक्सर जो गेमर्स होते हैं उनका सपना होता है कि उनके पास एक PlayStation डिवाइस मौजूद हों जिसका इस्तेमाल वे गेमिंग के दौरान कर सकें. अगर आप भी गेमर्स की उसी श्रेणी में आते हैं जिसे PlayStation पर गेम खेलने का शौक है लेकिन, इस गेमिंग कंसोल के लिए उतने पैसे खर्च नहीं कर पा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. बता दें सोनी ने इस समय अपने PlayStation 5 गेमिंग कंसोल पर भारत में 7,500 रुपये की छूट देने की घोषणा की है. यह डिस्काउंट ऑफर लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है और आज यानी 25 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक चलेगी. Sony ने खुद अपने PS5 कंसोल के लिए लिमिटेड टाइम के प्रमोशनल ऑफर की पुष्टि की है. बता दें यह ऑफर केवल कंसोल के 4K ब्लू-रे-इक्विप्ड डिस्क वर्जन पर लागू है और आज से ही चुनिंदा ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल सेलर्स पर लाइव होने वाली है. दो सप्ताह तक चलने वाली इस सेल के दौरान PS5 की कीमत घटकर 47,490 रुपये हो जाएगी जो इसके ओरिजिनल कीमत से कम है. अगर आप नहीं जानते तो बता दें कंपनी ने इस गेमिंग कंसोल को साल 2021 के फरवरी महीने में लॉन्च किया था.

आज से सेल की शुरुआत

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि, PlayStation 5 पर दी जाने वाली यह छूट लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए है. यह सेल आज से लेकर 7 अगस्त तक चलने वाली है. आपकी जानकारी के लिए बता दें यह डिस्काउंट ऑफर सीधे ब्रैंड की तरफ से दी जा रही है. आप अगर चाहें तो इस गेमिंग कंसोल को ShopAtSC, रिलायंस, अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स जैसे अथॉराइज्ड स्टोर्स से आज से लेकर 7 अगस्त के बीच डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीद सकते हैं. बता दें अगर आप इस कंसोल के डिजिटल एडिशन को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी इसपर किसी भी तरह के ऑफर की पेशकश नहीं कर रही है. कंपनी ने यह भी नहीं बताया कि आने वाले समय में वह ऐसा करने वाली है या नहीं। लेकिन अगर आप स्टैंडर्ड ​​डिस्क वेरिएंट को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है.

Also Read: Moto G14: भारत में इस दिन लॉन्च होगा मोटो का बजट स्मार्टफोन, स्पेसिफिकेशन्स से उठा पर्दा
Play Station 5 Features

गेमर्स के बीच प्लेस्टेशन 5 को ऐसे ही पसंद नहीं किया जाता है. इसे पसंद किए जाने के पीछे कई कारण है. पहला कारण यह भी है कि कंपनी की तरफ से पेश किया जाने वाला यह एक लेटेस्ट मॉडल है. सोनी ने इसमें AMD के कस्टम Gen 2 CPU का इस्तेमाल किया है जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को कई गुना ज्यादा बेहतर बना देता है. जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने इसमें RDNA 2 GPU के साथ जोड़ा है. इस गेमिंग कंसोल में 16GB रैम और 825GB PCIe जेन 4 SSD स्टोरेज दी गयी है. अगर आप गेमिंग के शौक़ीन हैं तो बता दें यह कंसोल में 4K रिजॉल्यूशन पर गेम चलाने की क्षमता रखता है.

Play Station 5 Variant Wise Price

Sony PlayStation 5 के डिजिटल एडिशन की कीमत इस समय 49,990 रुपये और डिस्क स्लॉट के साथ आने वाले स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत मार्केट 54,990 रुपये रखी गयी है. सेल के दौरान अगर आप स्टैंडर्ड एडिशन को खरीदते हैं तो इसपर 7,500 रुपये की छूट दी जा रही है. छूट के बाद इसकी कीमत घटकर 47,490 रुपये हो जाती है.

Also Read: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किये करें किसी से भी चैट, जानें क्या है आसान तरीका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें