10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधे दाम में घर ले जाएं Maruti Suzuki की स्टायलिश 7 सीटर SUV Ertiga, जानें पूरी डीटेल

Maruti Suzuki, Used Car: बाजार में नयी कार के साथ पुरानी कार के भी ढेरों ऑप्शंस मौजूद हैं. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो सेकेंड हैंड कार बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. आप मारुति सुजुकी के True Value स्टोर पर विजिट कर अपनी पसंद की कार कम बजट में चुन सकते हैं.

Maruti Suzuki, Used Car: बाजार में नयी कार के साथ पुरानी कार के भी ढेरों ऑप्शंस मौजूद हैं. अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट कम है, तो सेकेंड हैंड कार बढ़िया ऑप्शन हो सकता है. आप मारुति सुजुकी के True Value स्टोर पर विजिट कर अपनी पसंद की कार कम बजट में चुन सकते हैं.

मारुति सुजुकी के ट्रू वैल्यू स्टोर देशभर में मौजूद हैं, जिनके जरिये कंपनी अपनी पुरानी गाड़ियों की सेल करती है. True Value की वेबसाइट के जरिये भी कंपनी पुरानी कारों की सेल करती है. यहां आपको 2 से 5 साल पुरानी कार आसानी से मिल जाएगी, जिसे आप बिना झंझट के खरीद सकते हैं.

Maruti Suzuki True Value पर सेल की जानेवाली कारों के बारे में कंपनी का दावा है कि यहां सर्टिफाइड कार 376 चेक प्वॉइंट्स से गुजरती है. यहां कंपनी दो तरह की कार बेचती है. कुछ कार ऐसी हैं, जिन्हें सर्टिफाइड किया जाता है और ग्राहकों को तीन फ्री सर्विस और एक साल की वारंटी दी जाती है. वहीं नॉन सर्टिफाइड कारें हैं जिन पर वारंटी और फ्री सर्विस नहीं मिलती.

Also Read: BH Vehicle Series: अब किसी भी राज्य में अपनी गाड़ी से करें बेरोक-टोक सफर, क्या है नया भारत सीरीज रजिस्ट्रेशन?

Maruti Suzuki की बेस्ट सेलर MPV Ertiga की बात करें, तो मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू प्लैटफॉर्म पर इस मल्टी पर्पज व्हीकल के कई ऑप्शंस मौजूद हैं. इनके डीटेल्स पर आइए डालते हैं एक नजर-

Used Maruti Suzuki Ertiga का पहला ऑप्शन है, 2015 मॉडल जो बिक्री के लिए उपलब्ध है. ट्रू वैल्यू पर कंपनी Ertiga VXI वेरिएंट सेल कर रही है. पेट्रोल इंजन वाली यह कार 6,25,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह फर्स्ट ओनर कार है, जो 63,198 किलोमीटर चल चुकी है.

Second Hand Maruti Suzuki Ertiga का दूसरा ऑप्शन है, 2016 मॉडल जो बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी इसका Ertiga VXI वेरिएंट सेल कर रही है. पेट्रोल इंजन और सीएनजी ऑप्शन के साथ आनेवाली यह कार 7,25,000 रुपये में उपलब्ध है. यह फर्स्ट ओनर कार है, जो 89,249 किलोमीटर चल चुकी है.

Also Read: Kia Seltos SUV का नया X-Line वेरिएंट देखा आपने? यहां जानें सारी डीटेल

Pre Owned Maruti Suzuki Ertiga का तीसरा विकल्प 2018 मॉडल है, जो ट्रू वैल्यू पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह भी Ertiga VXI वेरिएंट है. पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली यह कार 7,50,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. यह फर्स्ट ओनर कार है, जो 27,056 किलोमीटर चल चुकी है.

डिस्क्लेमर : यहां गाड़ियों से जुड़ी जो भी जानकारी दी गई है वह मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के अनुसार है. पुरानी कार खरीदने से पहले डॉक्यूमेंट्स और गाड़ी की कंडीशन की जांच खुद करें. वाहन के मालिक से बिना मिले या वाहन की जांच किये ऑनलाइन लेनदेन हरगिज न करें.

Also Read: Maruti की यह सस्ती 7-सीटर कार हो गई इतनी सस्ती, पढ़ें पूरी खबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें