16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata ने उतारे Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट्स, जानें कीमत और खूबियां

Tata Tiago CNG, Tata Tigor CNG Launch: Tata Motors ने अपने Tiago और Tigor मॉडल्स के CNG वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतार दिया है.

Tata Tiago CNG, Tata Tigor CNG Launch: Tata Motors ने अपने Tiago और Tigor मॉडल्स के CNG वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतार दिया है. नयी 2022 Tata Tiago CNG की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये है, जबकि Tata Tigor CNG की कीमत 7.69 लाख रुपये रखी गई है.

टाटा मोटर्स की ये दोनों सीएनजी कारें 1.2-लीटर, तीन-सिलिंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आती हैं, जो सीएनजी मोड में 72 एचपी की पावर और 95 एनएम पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.

टाटा मोटर्स सीएनजी वाहन बाजार में उतर गई है. कंपनी ने अपने टियागो और टिगोर का सीएनजी संस्करण उतारा है. इन वाहनों की दिल्ली शोरूम में कीमत क्रमश: 6.09 लाख रुपये से 8.41 लाख रुपये के बीच रखी गई है.

Also Read: Tata Nexon को टक्कर देने MG Motor ला रही सस्ती इलेक्ट्रिक कार, कीमत होगी इतनी

टियागो आईसीएनजी की कीमत 6.09 लाख रुपये से 7.64 लाख रुपये के बीच है जबकि टिगोर आईसीएनजी के तीन मॉडलों का दाम क्रमश: 7.69 लाख रुपये, 8.29 लाख रुपये और 8.41 लाख रुपये है.

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेंद्र चंद्रा ने कहा, यह स्पष्ट है कि अगले कुछ वर्षों में सीएनजी क्षेत्र में तेजी से वृद्धि होगी. मांग बढ़ने के मद्देनजर हमने दो वाहन-टियागो तथा टिगोर को सीएनजी के साथ उतारने का फैसला किया है.

उन्होंने कहा, सीएनजी कारों की मांग बीते कुछ वर्षों में तेजी से बढ़ी है. पिछले वित्त वर्ष में सीएनजी कारों की बिक्री इससे पहले के वर्ष (2019-20) के मुकाबले करीब 60 फीसदी बढ़ गई. वर्तमान वित्त वर्ष की पहली छमाही में बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले बिक्री 97 प्रतिशत बढ़ी है.

नयी टियागो आईसीएनजी और टिगोर आईसीएनजी में 1.2 लीटर का बीएस6 इंजन है. आईसीएनजी कारों में पेट्रोल और सीएनजी के बीच सुगमता से बदलाव की सुविधा है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें