14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Motors की सबसे सस्ती कार Tiago का ऑटोमैटिक वर्जन लॉन्च, कीमत छह लाख से कम

Tata Tiago XTA Variant, Automatic Car, Tata Motors, New Car Launch: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टियागो का नया XTA वेरिएंट लॉन्च किया है. इस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. Tata Tiago XTA के जरिये कंपनी ने अपने XT ट्रिम में AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन जोड़ा है.

Tata Tiago XTA Automatic: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार टियागो का नया XTA वेरिएंट लॉन्च किया है. इस वेरिएंट की कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. Tata Tiago XTA के जरिये कंपनी ने अपने XT ट्रिम में AMT ट्रांसमिशन का ऑप्शन जोड़ा है. इस तरह अब मार्केट में टाटा टियागो के कुल चार मॉडल हो गए हैं, जिनमें AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) का विकल्प मिलेगा. XTA इस ट्रांसमिशन के साथ आने वाला कार का सबसे सस्ता वेरिएंट है.

टाटा टियागो के शुरुआती बेस वेरिएंट XE की एक्स-शोरूम कीमत 4.86 लाख रुपये है, जबकि टॉप XZ+ (डुअल टोन) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये और ऑटोमौटिक की एक्स-शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये है. वहीं, टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले टियागो का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.79 लाख रुपये थी.

Tata Tiago XTA के खास फीचर्स
Tata Tiago XTA वेरिएंट में टच स्क्रीन से अलॉय व्हील्‍स तक, कई बेहतर फीचर्स मिलते हैं. इसमें Harman का 7 इंच का टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच के अलॉय व्हील्‍स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्‍टर, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल ORVMs, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, डे एंड नाइट IRVM, फ्रंट ऐंड रियर पावर विंडोज और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Also Read: Wagon R vs Celerio vs Ignis : 5 लाख के बजट में कौन-सी मारुति कार है आपकी फेवरेट? यहां जानें कीमत और फीचर्स में अंतर

Tata Tiago XTA कार का इंजन
Tata Tiago में 1199cc का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 84.48 Hp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. टियागो में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसके चार वेरिएंट- XTA, XZA, XZA Plus, और XZA Plus डुअल टोन रूफ आते हैं.

Tata Tiago अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार
टाटा टियागो अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित कार है. यह कंपनी की सफल कारों में से एक रही है. कार के बीएस6 वर्जन को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली हैं. कंपनी ने इसे साल 2016 में लॉन्च किया था. कार की शुरुआती कीमत 4.85 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप मॉडल 6.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) में आता है.

पॉपुलर हो रहे ऑटोमैटिक वाहन
टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि नया संस्करण एक्सटीए में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी गई है. कंपनी के विपणन प्रमुख (यात्री वाहन कारोबार इकाई) विवेक श्रीवत्स ने कहा, टियागो को सभी क्षेत्रों में बाजार में शानदार प्रतिक्रिया मिली है. भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वाहनों का सेगमेंट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. टियागो की बिक्री से भी यह पता चलता है.

मिड-हैच सेगमेंट में बढ़त
उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि यह नया संस्करण न केवल हमें मिड-हैच सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा में बढ़त देगा, बल्कि ग्राहकों को हर कीमत पर चुनने के लिए सुलभ विकल्प उपलब्ध कराएगा. अब तक, कंपनी ने घरेलू बाजार में हैचबैक की 3.25 लाख से अधिक इकाइयां बेची हैं.
(इनपुट-भाषा)

Also Read: New Car : लॉन्च हुई नयी Maruti Suzuki Swift, जानिए सभी वेरिएंट्स की कीमतें और खूबियाें की सारी डीटेल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें