Tata Motors EV Plans: फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर हैचबैक टाटा टियागो का EV वेरिएंट पेश कर दिया है. यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. सिंगल चार्ज में यह EV 315 किलोमीटर की रेंज देगी. 10 अक्टूबर 2022 से इसकी बुकिंग और डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू होगी.
आपको बता दें कि टियागो से पहले टाटा मोटर्स एसयूवी और सेडान सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश कर चुकी है. एसयूवी सेगमेंट में टाटा नेक्सॉन ईवी खासतौर पर पॉपुलर हो गई है और इसने ईवी मार्केट में टाटा मोटर्स काे लीडर बनाया है. वहीं, कंपनी कुछ समय पहले सेडान कैटेगरी में टाटा टिगोर ईवी भी पेश कर चुकी है.
टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए टियागो ईवी को पेश किया है. कंपनी ने टियागो ईवी के शुरुआती 10,000 ग्राहकों के लिए इसकी शोरूम कीमत 8.49 से 11.79 लाख रुपये के बीच रखी है.
कंपनी का इरादा विभिन्न मूल्य श्रेणियों में ईवी मॉडल उतारने का है. टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि इस दशक के अंत तक उसकी कुल वाहन बिक्री में ईवी पोर्टफोलियो का हिस्सा 30 प्रतिशत से अधिक होगा.
इसके अलावा, घरेलू वाहन कंपनी पारंपरिक (पेट्रोल, डीजल) और सीएनजी पावरट्रेन के साथ नये मॉडल पर भी निवेश जारी रखेगी. कंपनी को वर्ष 2030 के बाद भी इनकी मांग मजबूत बनी रहने की उम्मीद है.
Also Read: Tata Motors ने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर किया बड़ा ऐलान, 3 साल में बड़े बदलाव की उम्मीद
कंपनी ने कहा कि नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी के मौजूदा मालिकों के लिए 2,000 इकाइयां आरक्षित होंगी. टियागो ईवी अब देश में सबसे सुलभ इलेक्ट्रिक यात्री वाहन ब्रांड है.
इसके अलावा यह कंपनी की ईवी क्षमता में सबसे किफायती भी है. टाटा मोटर्स पहले ही घरेलू बाजार में टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी बेचती है. इन वाहनों की शोरूम कीमत 12.49 से 19.84 लाख रुपये के बीच है.
टाटा मोटर्स पैसेंजर वेहिकल्स के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्रा ने कहा, हमारा इरादा अगले पांच साल में दस ईवी प्रोडस्ट्स का पोर्टफोलियो बनाने का है. (इनपुट : भाषा)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.