21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punch Nexon Harrier Safari के नये एडिशन लॉन्च करेगी Tata Motors, SUV सेगमेंट में छा जाने की ऐसी है तैयारी

ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे लोकप्रिय मौजूदा मॉडलों में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नये संस्करण लेकर आने की योजना पर काम कर रही है.

Tata Motors Upcoming SUVs: घरेलू वाहन विनिर्माता टाटा मोटर्स की योजना नये उत्पाद लाने और मौजूदा मॉडलों का दायरा बढ़ाने की है ताकि अन्य ब्रांडों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच वह एसयूवी श्रेणी में अपनी स्थिति को मजबूत बनाये रखे. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कंपनी पंच, नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे लोकप्रिय मौजूदा मॉडलों में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ नये संस्करण लेकर आने की योजना पर काम कर रही है.

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री, विपणन और उपभोक्ता देखभाल) राजन अंबा ने कहा, हमारी योजना एसयूवी क्षेत्र में अपना विस्तार करने की है. इसके लिए नियमित अंतराल पर नये नाम एवं संस्करण जोड़े जाएंगे और इस तरह उपभोक्ता आधार में वृद्धि की जाएगी. हम भारत में अग्रणी एसयूवी ब्रांड के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत बनाये रखना चाहते हैं.

Also Read: Tata की इन गाड़ियों को Jet एडिशन में किया गया लॉन्च, सुरक्षा के मामले में अब पहले से बेहतर, जानें खूबियां

उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनी अपना उत्पाद पोर्टफोलियो मजबूत करना चाहती है. अलग डिजाइन, सुरक्षा और वाहन चालन का बढ़िया अनुभव देना चाहती है. इस तरह टाटा मोटर्स चालू वित्त वर्ष में और एसयूवी की बिक्री करना चाहती है, पिछले वर्ष में उसने 2.22 लाख एसयूवी बेची थी. अंबा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में टाटा मोटर्स की बिक्री में एसयूवी उत्पाद की हिस्सेदारी 67 फीसदी रही जो उद्योग में 40 फीसदी हिस्सेदारी से कहीं अधिक है. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Tata Punch से मुकाबला करने आ रही Hyundai Casper, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी डीटेल्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें