Tata Nexon EV: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की जेब पर बड़ा असर डाला है. ऐसे में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छा विकल्प बन रही हैं.
| tata motors
कार कंपनियां बिजली से चलने वाली कारों पर अपना ध्यान केंद्रित कर रही हैं. टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon EV की भारतीय बाजार में तगड़ी डिमांड है. आइए जानें-
| tata motors
Tata Nexon EV में 30.2 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक है. यह बैटरी 60 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है. यह कार फुल चार्ज पर 312 किमी तक चलने में सक्षम है.
| tata motors
नेक्सॉन में इलेक्ट्रिक मोटर 129PS की पावर और 245Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में इस कार को 9.9 सेकंड का समय लगता है.
| tata motors
Nexon EV में पावर स्टीयरिंग, ABS, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ड्राइवर-पैसेंजर एयरबैग्स, चाइल्ड सेफ्टी डोर लॉक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 7 इंच का FTF डिस्प्ले दिया गया है.
| tata motors
Tata Nexon EV XM वेरिएंट की (ऑन रोड प्राइस, दिल्ली) कीमत 14,66,067 रुपये है. आप इस कार को 1 लाख 47 हजार रुपये की डाउनपेमेंट पर घर ले जा सकेंगे.
| tata motors
डाउनपेमेंट के बाद 5 साल के लिए 13,19,067 का लोन लेना होगा. इसपर 9.8% की ब्याज दर पर प्रतिमाह 27,897 रुपये चुकाने होंगे. ऐसे में कुल 16,73,820 रुपये खर्च होंगे. इसमें 3,54,753 रुपये ब्याज होगा.
| tata motors
टाटा नेक्सॉन ईवी पर 6 साल का भी लोन ऑप्शन उपलब्ध है. इसमें 9.8% की ब्याज दर पर प्रतिमाह 24,304 रुपये देने होंगे. 6 साल में कुल 17,49,888 रुपये देने होंगे. इसमें 4,30,821 रुपये ब्याज होगा.
| tata motors